Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या ने परिवार संग यूं मनाया जन्मदिन, बेटी आराध्या के साथ मैचिंग टियारा वाली तस्वीरें हुईं वायरल

ऐश्वर्या ने परिवार संग यूं मनाया जन्मदिन, बेटी आराध्या के साथ मैचिंग टियारा वाली तस्वीरें हुईं वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब वायरल हो रही है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 02, 2021 12:40 IST
aishwarya and aaradhya
Image Source : INSTAGRAM/AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB ऐश्वर्या और आराध्या 

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोमवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को उन्होंने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

ऐश्वर्या की ओर से शेयर की गई इस फोटो में उनके साथ आराध्या और अभिषेक भी नज़र आ रहे हैं। खास बात ये है कि तस्वीर में आराध्या भी ऐश्वर्या की तरह मैचिंग फ्लोरल टियारा पहनी दिख रही हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। तस्वीर साझा करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- ' हमेशा और इससे आगे भी प्यार'। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर अबतक 7 लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं। फैंस लगातार कमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

ऐश ने हाल ही में एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो अपनी मां वृंदा राय और आराध्या के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। फोटे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा- 'आपको प्यार, आपके बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद'।

मिस केरल अंसी कबीर और मिस केरल रनर अप अंजना शजान की रोड एक्सीडेंट में मौत, आखिरी पोस्ट वायरल

ऐश्वर्या के जन्मदिन पर पति अभिषेक ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा-' हैपी बर्थडे वाइफ, तुम्हारे वजूद के लिए थैंक यू। तुम हमें सम्पूर्ण होने का एहसास कराती हो। हम सभी तुम्हें बेहद प्यार करते हैं'। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोंनियिन सेल्वन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस तमिल फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्टर किया हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ऐश्वर्या इस फिल्म से लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं। वह 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' के बाद किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं। 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 14 साल पूरे हो चुके हैं। उनकी बेटी आराध्या का जन्मदिन भी 18 नवंबर है जो कि अब 10 साल की हो जाएंगी। ऐश्वर्या भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। उनका लुक अक्सर चर्चा में रहता है।    

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

सोनू निगम और पवन सिंह की जुगलबंदी ने जीता फैंस का दिल, ट्रेंड कर रहा है 'जय छठ मैया' गीत

रिलीज हुआ 'अंतिम' का गाना 'भाई का बर्थडे', सलमान खान का भांगड़ा जीत रहा है फैंस का दिल

Birthday: वो डायलॉग्स, जिन्हें अपने स्टाइल में बोलकर शाहरुख खान ने जीता सभी का दिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement