नई दिल्ली: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुध धवन, सारा अली खान सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने श्रद्धाजंलि दी। पुलवामा हमले में 42 जवान के मौत के बाद पूरा देश गुस्से में है, ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी जवानों की शहादत देने में पीछे नहीं है। इस मुश्किल की घड़ी में पूरा देश एक साथ है, आम जनता हो या सेलेब्स सबकी एक ही मांग है इन जवानों की मौत का बदला।
पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के 40 जवानों से देश के हर व्यक्ति में बदले की भावना ज्वलंत हो रही है। हरेक सरकार से आतंकियो को करारा जवाब देने की मांग कर रहा है। इधर फिल्मी स्टार्स का भी खून खौल रहा है। कई दिग्गज फिल्म हस्तियों के बाद अब इस कड़ी में वरुण धवन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
आलम ये हो गया है की देशभर में मौका कोई भी हो हर तरफ शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों की शहादत को सलाम किया जा रहा है। ऐसे में ऐश्वर्या राय ने भी शहीदों को कैंडल जलाकर गमगीन आंखों से श्रद्धांजलि दी। बता दें कि ऐश्वर्या इंदौर के एक कॉलेज में पहुंची थी जहां कैंडिल जलाकर पुलवामा के शहीदों को नमन किया गया है।
इधर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान मुंबई में एक इंवेट में शिरकत करने पहुंची थीं । इस दौरान सारा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा की। सारा ने कहा था कि यह बहुत ही दुखदाई है और इससे डर भी लगता है और गुस्सा भी आता है।
बॉनी कपूर औऱ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी पुलवामा हमले की नींदा करते हुए पोस्ट शेयर किया।
वहीं, अभिनेता वरुण के शब्दों में आतंकियों से बदले की भावना साफ झलक रही थी। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमले में शहीद हुए जवानों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब सरकार को बिल्कुल भी चुप नहीं बैठना चाहिए और हमारे बहादुर जवानों का बलिदान बिल्कुल व्यर्थ जाना चाहिए। कब तक हमारे जवान ये सब सहेंगे।
उरी... के डायरेक्टर आदित्य धर ने कहा ' यह बहुत ही दुखद है, मुझे नहीं पता कि उरी के बाद यह और भी ज्यादा निजी क्यों लगता है, बता दूं कि इस हमले में मैंने अपने भाईयों को खोया है, सरकार को भी चाहिए की अब सोचने का नहीं बल्कि करने का वक्त आ गया है, भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना ही होगा, क्योंकि अब शांति लायक कुछ बचा नहीं है,