Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय मणि रत्नम की फिल्म में करेंगी नेगेटिव रोल, बनेंगी 'सत्ता की भूखी रानी'

ऐश्वर्या राय मणि रत्नम की फिल्म में करेंगी नेगेटिव रोल, बनेंगी 'सत्ता की भूखी रानी'

इस फिल्म में ऐश्वर्य राय बच्चन हीरोइन नहीं बल्कि वैंप बनेंगी। एक ऐसी रानी जिसे सत्ता की भूख है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 16, 2019 14:16 IST
aishverya rai
Image Source : GOOGLE aishverya rai

काफी समय बाद ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai Bachchan कमबैक करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस बार ऐश हिंदी नहीं बल्कि मणिरत्नम Mani Ratnam की तमिल फिल्म से वापस लौट रही है। इस फिल्म में ऐश का हीरोइन की नहीं बल्कि नेगेटिव रोल होगा। फिल्म का नाम  पूनियिन सेल्वन Ponniyin Selvan होगा, यह फिल्म इसी नाम से लिखे तमिल के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan का भी छोटा सा रोल होगा।

ऐश की आखिरी फिल्म भी डायरेक्टर शंकर की एंथिरन थी, जिसे हिंदी में रोबो नाम से डब किया गया था। मणिरत्नम के साथ ऐश पहले भी काम कर चुकी हैं और ये जोड़ी दर्शकों को पसंद भी आई थी। मणिरत्नम के साथ ऐश्वर्य ने रावण फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था।

जहां तक नई फिल्म पूनियिन सेल्वन Ponniyin Selvan की बात करें तो ऐश्वर्य इस फिल्म में चोला वंश की रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं, जो नेगेटिव शेड लिए है। नंदिनी चोला वंश के शासक पेरिया पेजुवेटिट्यारार की पत्नी थी। फिल्म में नंदिनी एक सत्ता लोलुप रानी है जो अपने पति को साजिश के तहत चोला वंश को नष्ट करने के लिए प्रेरित करती है और चोला वंश का विनाश होते हुए देखना चाहती है। तमिल का ये उपन्यास काफी चर्चित है और मणिरत्नम इस पर काफी समय से फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement