Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद, लिखा इमोशनल नोट

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद, लिखा इमोशनल नोट

ऐश्वर्या के पिता का देहांत साल 2017 को हुआ था। उन्होंने पिता के जन्मदिन पर फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 19, 2021 13:23 IST
aishwarya rai bachchan remember father krishnaraj on his death anniversary
Image Source : INSTAGRAM: AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता कृष्णाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा की हैं।

इन तस्वीरों में एक में ऐश्वर्या के पिता का फोटो फ्रेम है, जिस पर फूल चढ़ाए गए हैं। दूसरी फोटो में अपने पिता के फोटो के पास मां बृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ ऐश ने सेल्फी ली। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हम आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। आप और हम.. हमेशा और इसके आगे भी।'

जानिए कौन है ये ब्लॉगर, जो हुबहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती है

जानकारी के अनुसार, कृष्णाराज राय का साल 2017 में मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया था। वो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। वो आर्मी में बायोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थे। 

ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन बर्थडे और एनिवर्सिरी जैसे खास मौके पर वो जरूर पोस्ट शेयर करती हैं। इससे पहले अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फोटो शेयर की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement