Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय के घर का नाम है बहुत ही क्यूट, भाभी श्रिमा राय ने खोला राज़

ऐश्वर्या राय के घर का नाम है बहुत ही क्यूट, भाभी श्रिमा राय ने खोला राज़

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा ने ऐश संबंधी कई ऐसे राज़ खोले। उन्होंने बताया क्या आखिर क्या है उनका घर का नाम।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 25, 2018 15:13 IST
Aishwarya
Aishwarya

नई दिल्ली: खूबसूरत अदाकरा ऐश्वर्या राय बच्चन के लाखों चाहने वाले है। इतना ही नहीं हमेशा उनकी फैमली तारीफ करती ही नजर आती हैं। अभिषेक बच्चन से लेकर अमिताभ बच्चन तक हमेशा उनकी तारीफ़ ही करते रहते हैं कि वह किस तरह से अपने घर को मैनेज करती हैं। ऐश के निक नाम से फेमस ऐश्वर्या का और ही कुछ नाम है। जिसे सुनकर आपके चेहरे पर प्यारभरी मुस्कान आ जाएगी।

जहां एक ओर ऐश की ससुराल में अपने ही जलवे है तो मायके में भी इससे कम नहीं है। वह बड़ों में ही नहीं छोटों की भी सबसे फेवरेट पर्सन है। ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा ने ऐश संबंधी कई ऐसे राज़ खोले। जिसे हर फैंस सुनना चाहता है। श्रिमा ने सोशल मीडिया में ऐश के फैंस को कई सवालों के जवाब दिए।

Aish nick name

Image Source : INSTRGRAM
Aish nick name

श्रिमा राय से एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पूछा कि आप अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी आंटी (ऐश्वर्या) इतनी फेमस हैं? जिस पर श्रिमा ने कहा, मेरे घर पर कभी इस टॉपिक पर बात नहीं होती। उन्‍हें घर में बच्चे 'गुलू मामी' के नाम से बुलाते हैं। बच्चों के साथ उनका एक खास लगाव भी है।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या को बच्चें बहुत ज्यादा पसंद है। इतना ही नहीं उनके पति अभिषेक बच्चन को भी छोटे बच्चों से बहुत ही ज्यादा लगाव है। 

Koffee With Karan 6: अर्जुन कपूर नहीं हैं सिंगल, शादी के लिए भी हैं तैयार

शाहरुख खान के ओडिशा दौरे की बढ़ेगी सुरक्षा, कलिंगा सेना ने स्याही फेंकने की दी है धमकी

इस लुक में पहले से भी ज्यादा क्यूट लग रहे हैं करीना के लाडले तैमूर, आप भी देखें तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement