![Aishwarya Rai Bachchan with her mother](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई में 31वें IMC Women Entrepreneur’s Exhibition के दौरान राष्ट्र गान सुन कर थोड़ी भावुक हो गईं। उनके आंख से आंसू आ गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या इस दो दिन के इवेंट की चीफ गेस्ट थीं।
इवेंट में ऐश्वर्या ने कहा- मैं अपने समय की महिलाओं का प्रतिनिध्तव करने के लिए बतौर चीफ गेस्ट बुलाए जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या को अभिनय की दुनिया में अच्छा काम के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' में मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, 1994 की मिस वर्ल्ड शनिवार को यहां हयात रीजेंसी में इस अवार्ड को ग्रहण करेंगी।
डब्ल्यूआईटीएफ इंडिया ने कहा कि ऐश्वर्या को यह पुरस्कार अपने काम में बेहतरीन मुकाम हासिल करने और मनोरंजन उद्योग में महिलाओं की भूमिका को बड़ा बनाने में योगदान देने के लिए प्रदान किया जाएगा।
ऐश्वर्या के अलावा निर्देशन में उत्कृष्ट काम के लिए जोया अख्तर को वाइलर अवार्ड से और फिल्म 'धड़क' की अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को डब्ल्यूआईएफटी एमरैल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा।
Also Read:
सामने आई शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन की पहली तस्वीर, मीरा राजपूत अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज
बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर की सोनाली बेंद्रे के निधन की झूठी खबर, लोगों का फूटा गुस्सा