अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हए हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ वेकेशन एन्जॉय करने मालदीव्स गए हुए हैं। कल उनकी शादी की आज सालगिरह थी। शादी की सालगिरह पर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया।
अब अभिषेक ने ऐश्वर्या की एक और फोटो इंस्टा पर शेयर की है। फोटो में ऐश्वर्या और आराध्या पूल में नजर आ रही हैं। ये फोटो अभिषेक ने क्लिक की है। अभिषेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'MY GIRLS'। सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अभिषेक, ऐश्वर्या और बेटी अराध्या गुरुवार को ही मालदीव पहुंच गए थे।
ऐश्वर्या की इस फोटो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको सालगिरह की ढेर सारी बधाई। इससे पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो इंस्टा पर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा था- 'हनी और मून'। फोटो में ऐश्वर्या ब्लू कलर की ड्रेस में मून लाइट में बैठे हुए बेहद खूबसूरत लग रही थी।
कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या-अभिषेक को गोवा में छुट्टियां बिताते हुए देखा गया। गोवा से उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद ये खबर आई थी कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं। हालांकि कुछ दिन बाद ही ये खबर अफवाह निकली थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक के पास गीतकार साहिर लुधियानवी की बायोपिक है। वहीं ऐश्वर्या को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।