बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वहीं, जया बच्चन, श्वेता नंदा, अगस्त्य नंदा और नव्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नानावटी अस्पताल में ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन हुआ, रिपोर्ट में कुछ भी गंभीर ना आने पर उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
बच्चन परिवार का एंटीजन टेस्ट हुआ था। इसमें अमिताभ और अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, जया, ऐश्वर्या और आठ साल की आराध्या का भी टेस्ट हुआ। पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। अमिताभ बच्चन जिस के वेस्ट वार्ड में रहते हैं वहा अब कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 5368 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 243 हो गई है।
खबर आ रही थी कि अभिषेक को डिस्चार्ज कर दिया है, लेकिन अभिषेक ने ट्वीट करके बताया है कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन अभी भी अस्पताल में रहेंगे, ऐश और आराध्या घर पर क्वारंटीन हैं। अभिषेक ने आगे बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य और मां कोरोना निगेटिव हैं।
अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर नानावटी के डॉक्टर का बड़ा बयान आया है। डॉक्टर अब्दुल एस अंसारी ने कहा, "बिग बी अस्पताल में बिल्कुल भी तनाव में नहीं हैं। अमिताभ और अभिषेक की हालत बिल्कुल ठीक है। दोनों न तो वेंटिलेटर पर हैं और न ही आईसीयू में। घर पर बिग बी का ऑक्सीजन लेवल 91 था, जो अस्पताल आने के बाद सुधरकर 95 हो गया है।"