Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय के दिल के बेहद करीब है यह फिल्म

अक्षय के दिल के बेहद करीब है यह फिल्म

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारियां कर रहे हैं। जहां एक तरफ दर्शकों को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी अक्षय का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2017 12:17 IST
akshay
akshay

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारियां कर रहे हैं। जहां एक तरफ दर्शकों को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी अक्षय का कहना है कि वह उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' उनके दिल के बेहद करीब है। ट्विटर पर एक संदेश में अभिनेता ने लिखा, "हर कलाकार के लिए एक फिल्म उसके दिल के सबसे करीब होती है और 'एयरलिफ्ट' मेरे लिए वही फिल्म है। एक साल पूरे हुए।"

इसे भी पढ़े:-

'एयरलिफ्ट' में अक्षय के साथ अभिनेत्री निमरत कौर मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं। उन्होंने भी राजा कृष्णा मेनन द्वारा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हिस्सा बनने पर आभार जताया। निमरत ने ट्वीट किया, "एयरलिफ्ट' को एक साल पूरे हुए। हमेशा गर्व रहेगा।"

इस फिल्म में रंजीत कत्याल की कहानी दर्शाई गई थी, जो कुवैत में एक बड़ा व्यापारी था। रंजीत ने 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी।

फिल्म में रंजीत का किरदार अक्षय निभाते हुए नजर आए थे, वहीं निमरत ने रंजीत की पत्नी की भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। वहीं खिलाड़ी कुमार को काफी प्रशंसा हासिल हुई थी।

अक्षय की आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' 2013 में आई अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, अनु कपूर और सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement