Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘एयरलिफ्ट’ हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल

‘एयरलिफ्ट’ हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल

अक्षय कुमार और निमरत कौर के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'एयरलिफ्ट'100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है।

India TV Entertainment Desk
Updated on: February 01, 2016 16:15 IST
airlift- India TV Hindi
airlift

नई दिल्ली:- अक्षय कुमार और निमरत कौर के शानदार अभिनय से सजी फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ 100 करोड़ रुपए के क्‍लब में शामिल होने वाली इस साल की पहली फिल्‍म बन गई है। भारत में पहले 10 दिन में ही 102.76 करोड़ रुपए की कमाई के साथ फिल्‍म ने बिजनेस करते हुए शानदार सफलता अर्जित की है। गौरतलब है कि सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। देशप्रेम का जादू बॉक्‍स ऑफिस पर रंग लाया है। फिल्‍म को समीक्षकों और जनता दोनों ने ही बेहद पसंद किया था जिसका परिणाम बॉक्‍स ऑफिस पर दिख रहा है।

इसे भी पढ़े:- 'एयरलिफ्ट': 8 दिन में 88 करोड़ की धांसू कमाई, मिलिए रियल लाइफ के असली हीरो से

156 फीसदी का मुनाफा, 62 करोड़ का लाभ

 

‘एयरलिप्‍ट’ अभी तक भारत में 102.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इस तरह से फिल्‍म 62.76 करोड़ रुपए की लाभ कमाई कर चुकी है। फिल्‍म की लागत और प्रचार लगभग 40 करोड़ के आस-पास था इस लिहाज से फिल्‍म 156 फीसदी की दर से लाभ कमा रही है। कम बजट में बनने के बाद इतना शानदार बिजनेस करना अपने आप ही मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है।

तीन बातें जिसके चलते मिली सफलता

अक्षय कुमार का शानदार अभिनय: फिल्‍म में अक्षय कुमार ने बेहतरीन अभिनय करते हुए रंजीत कात्‍याल के किरदार में जान डाल दी है। ये फिल्म मसाला फिल्मों से हटकर होने के कारण अक्षय के लिए बेहद खास बन गई थी। इस लिहाज से उसका इतना शानदार बिजनेस करना अक्षय कुमार के लिए गर्व की बात कही जा सकती है और उनके करियर में इसे हमेशा शानदार फिल्‍म के तौर पर गिना जाएगा।

बेहतरीन पटकथा और कमाल का निर्देशन: ‘एयरलिफ्ट’ सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्म है, और उसकी शानदार कहानी पर राजा मेनन ने बेहतरीन निर्देशन किया है। फिल्‍म जहां मध्‍यांतर से पहले का भाग आपको बांधे रखता है वहीं इसके बाद जाबाज पायलटों का जबरदस्त  और जीवंत साहस देखकर आप दंग रह जाते हैं।

22 जनवरी को रिलीज होने से हुआ फायदा: फिल्‍म 22 जनवरी को रिलीज हुई थी। देशप्रेम की कहानी को बयां करती फिल्‍म को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होने का फायदा मिला। समीक्षकों की सराहना और पॉजीटिव वर्ड ऑफ माउथ रिएक्‍शन के चलते अक्षय कुमार का एक्‍शन और इमोशन ने रंग दिखाया और फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार सफलता मिल गई।

अगली स्लाएड में भी पढ़े:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement