नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी वक्त से सुनील ग्रोवर के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन उनकी मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहा जा रहा है कि अब एयर इंडिया की ओर से कपिल को चेतावनी मिल सकती है। दरअसल यह पूरा विवाद ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आने के दौरान फ्लाइट में शुरु हुआ। कपिल ने अपनी यात्रा के दौरान शराब पीकर अपने शो के कलाकारों के साथ सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ काफी बुरी बर्ताव किया था। इसके बाद अब खबर आई है कि एयर इंडिया कपिल शर्मा को चेतावनी देने की तैयारी कर रही है। इससे पहले एयरलाइंस कंपनी शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड को भी बैन कर चुकी है।
- कपिल शर्मा को एक और झटका, अब कीकू शारदा ने भी मिलाया सुनील ग्रोवर से हाथ
- कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में सुलह करवाने की कोशिश कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू
- जानें, कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ
एयर इंडिया के चीफ अश्विनी लोहानी ने पिछले दिनों हुए कपिल के बुरे बर्ताव के लिए एक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें उन्हें दी जाने वाली चेतावनी तय की जाएगी। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कपिल उस दिन मेलबर्न में अपनी टीम के साथ एक कॉन्सर्ट खत्म करके वापस आ रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने खूब शराब पीकर अपने साथियों को काफी बुरा-भला। उनकी तेज आवाज के कारण बाकी यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। खबरों के अनुसार इसके बाद केबिन क्रू ने उनसे शांत बैठने के लिए कहा, हालांकि कपिल उनके माफी मांगकर अपनी सीट पर बैठ गए, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से खड़े होकर अपनी टीम पर चिल्लाने लगे। इसके बाद पायलट ने खुद आकर जब कपिल को चेतावनी देकर शांत होने के लिए कहा तब वह चुपचाप बैठे।