Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. SC के फैसले के बाद सुशांत के पिता ने बताया एक्टर की जायदाद का वारिस कौन है

SC के फैसले के बाद सुशांत के पिता ने बताया एक्टर की जायदाद का वारिस कौन है

कुछ वकील मीडिया के सामने आए थे और खुद को सुशांत का वकील बताया था, जिसके बाद उनके पिता ने यह बयान जारी किया है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 19, 2020 22:14 IST
SC के फैसले के बाद...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SUSHANTFAN9 SC के फैसले के बाद सुशांत के पिता ने बताया एक्टर की जायदाद का वारिस कौन है

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच को हरी झंडी देने के बाद, सुशांत के पिता ने बुधवार को स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह दिवंगत अभिनेता के एकमात्र 'कानूनी वारिस' हैं। मीडिया को दिए अपने बयान में, सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "यह घोषित किया जाता है कि मैं दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत का कानूनी वारिस हूं। और इस क्षमता के साथ, सुशांत के रहते हुए वकील, सीए और अन्य पेशेवरों के साथ उसके जो भी संबंध थे, वह उसकी मौत के बाद समाप्त होते हैं। इसलिए अब बिना मेरी अनुमति के कोई वकील, सीए और कोई भी व्यक्ति सुशांत की जायदाद का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।"

कुछ वकील मीडिया के सामने आए थे और खुद को सुशांत का वकील बताया था, जिसके बाद उनके पिता ने यह बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "उन्होंने (वकीलों ने) मीडिया में खुद के और सुशांत के बीच बातचीत के बारे में बताया। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के अनुच्छेद 126 और बार काउंसिल ऑफ इंडिया रूल्स (रूल 17, पार्ट 6, चैप्टर 2)के तहत इस तरह के खुलासों पर पाबंदी है। मैं सुशांत की जायदाद का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मैंने किसी को भी सुशांत का प्रतिनिधित्व करने या साक्ष्य अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सूचना के खुलासे की अनुमति नहीं दी है।"

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि मेरे परिवार समेत, मैं और मेरी बेटी और हम मिस्टर वरूण सिंह (एसकेवी लॉ आफिसेस, कॉमर्शियल) को हमारा अधिवक्ता और उनके जरिए विकास सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता को हमारे परिवार का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत करते हैं।"

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया और मुंबई पुलिस को अब तक एकत्रित सारे सबूतों को सीबीआई को देने के लिए कहा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement