Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan with Twitter CEO: पीएम मोदी से मिलने के बाद ट्विटर के CEO जैक पहुंचे मन्नत, ट्विटर पर शाहरुख से पूछा 'उठ गए?'

Shah Rukh Khan with Twitter CEO: पीएम मोदी से मिलने के बाद ट्विटर के CEO जैक पहुंचे मन्नत, ट्विटर पर शाहरुख से पूछा 'उठ गए?'

शाहरुख खान और ट्विटर के बॉस जैक डोरसे की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक मजेदार चिटचैट के बाद हुई।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 15, 2018 11:38 IST
शाहरुख खान
शाहरुख खान

मुंबई: शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, यही वजह है कि बॉलीवुड के किंग खान से मिलने उनके घर पहुंच गए ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे (Twitter CEO Jack Dorsey)। जैक इंडिया में हैं और बुधवार को 14 नवंबर को उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख खान ने इस मुलाकात की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में जैक और एसआरके योग करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के साथ कैप्शन में शाहरुख जैक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, उन्हें शांत स्वभाव वाला और क्रिएटिव इंसान बताया है। 

शाहरुख खान और ट्विटर के बॉस की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक मजेदार चिटचैट के बाद हुई। ट्विटर के सीईओ ने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान से पूछा कि क्या आप उठ गए हैं। इसका जवाब शाहरुख ने बहुत मजेदार तरीके से दिया है। शाहरुख ने लिखा है- उठ भी गया हूं और तैयार भी हो गया हूं, आश्चर्य की बात है कि समय पर। अगर किसी ने आपको मेरी आलस्य के बारे में चेतावनी दी है, तो वो 'फेक न्यूज' फैला रहा है।

जैक ने एक और ट्वीट किया है जिसमें शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर की एक तस्वीर दिखाई दे रही है, तस्वीर के साथ जैक ने लिखा है- शाहरुख खान 'नॉक नॉक'

शाहरुख खान से पहले जैक ने पीएम मोदी से मुलाकात की और मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब विदेश आया कोई बड़ा शख्स शाहरुख का मुरीद होकर उनसे मिले, जो भी इंडिया आता है चाहे वो किसी भी काम से आए, किंग खान से मुलाकात जरूर करता है। ​ इससे पहले मेक्सिकन के प्रेसिडेंट, रूस के प्रेसिडेंट, कनाडा के पीएम, क्रिस्टोफर नोलन, ब्रैड पिट, क्रिस मार्टिन भी जब इंडिया आए तो किंग खान से मिले। इतना ही नहीं, उबर, एपल और नेटफ्लिक्स के सीईओ भारत आए तब भी बिना किंग खान से मिले वापस नहीं गए।

Also Read:

सामने आई दीपिका और रणवीर सिंह की तस्वीरें

करण जौहर ने देखी दीप-वीर की शादी की पहली तस्वीर

दीपिका की बहन ने ट्विटर पर बदला नाम, लिखा- लड़कीवाले

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement