Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘मुन्ना भाई 3’ के लिए तैयार हो जाइए, संजय दत्त फिर निभाएंगे मुरली प्रसाद का किरदार

‘मुन्ना भाई 3’ के लिए तैयार हो जाइए, संजय दत्त फिर निभाएंगे मुरली प्रसाद का किरदार

संजय दत्त के फिल्मी करियर में उनकी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ काफी अहम फिल्म साबित हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 12, 2017 11:05 IST
munna bhai 3
munna bhai 3

नई दिल्ली:  संजय दत्त के फिल्मी करियर में उनकी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’  काफी अहम फिल्म साबित हुई। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और 2003 में रिलीज हुई मुन्ना भाई एमबीबीएस और साल 2006 में इसका सीक्वल लगे रहे मुन्ना भाई आई थी। दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के दिल में अलग ही जगह बना ली। अब सभी को इस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार है।

भूमि के ट्रेलर लांच के दौरान संजय से मुन्ना भाई तीन के बारे में पूछे जाने पर विधु विनोद चोपडा ने कहा कि अभी इसकी कहानी पर काम चल रहा है।

चोपड़ा ने कहा, अभिजात जोशी से यह पूछो। वह अभी भी लिख रहा है। हम तीन वर्ष से यह लिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, संजय दा घर पर बोर हो रहे थे। हम उन्हें और कितना इंतजार करा सकते हैं। जब कभी भी उसने पूछा क्या यह हो रहा है हमने कहा जी हां यह हो रहा है। स्क्रिप्ट पूरी होने पर हम फिल्म कर काम शुरू कर देंगे।

संजय ने कहा, राजू और अभिजात ने मुझो मेरे जीवन की बेहतरीन फिल्म दी है और वह है मुन्ना भाई.....भूमि के बाद कुछ और नहीं करूंगा और मुन्नाभाई 3 पर ध्यान केन्द्रित करूंगा।

भूमि फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।

(इनपुट- भाषा)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement