Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, लता मंगेशकर सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, लता मंगेशकर सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बारे में जानकारी दोनों स्टार्स ने ट्वीट करके दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 12, 2020 12:40 IST
अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, रितेश देशमुख सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक
Image Source : TWITTER/ ABHISHEK BACHCHAN अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, रितेश देशमुख सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बारे में जानकारी दोनों स्टार्स ने ट्वीट करके दी। अभिषेक बच्चन को भी नानावटी अस्पताल भर्ती कराया है। इस खबर के आते ही फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके बताया, ' आज जल्दी मेरे और मेरे पिता दोनों के COVID 19 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।

अभिषेक बच्चन भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित,अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, 'उनका रिजल्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है। फैमिली और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें। '

 इस खबर के आते ही फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

शक्ति कपूर ने अमिताभ-अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना की

शक्ति कपूर ने कहा, "लोग कहते हैं कि हिम्मत से काम करो। लेकिन अचानक हो जाए तो डर तो लगता ही है। मैं कामना करता हूं कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक जल्द ही ठीक हो जाएं। अमिताभ ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वो बहुत हिम्मती हैं। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इसे जरूर हराएंगे।"

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की।

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित, बोनी कपूर सहित इन सेलेब्स ने की जल्दी ठीक होने की दुआ

सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जल्दी ठीक हो जाओं अब..बहुत सारा प्यार'

बोनी कपूर ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'अमितजी और अभिषेक तुम भी जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है। मुझे यकीन है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी ट्वीट करके दोनों स्टार्स के जल्दी ठीक होने की दुआ की।

ईशा देओल लिखती हैं, 'जल्दी से ठीक हो जाओ दोस्त ... तुम्हे और अमित अंकल को  खूब सारा प्यार और प्रार्थना  ... बीके जल्दी स्वस्थ्य और सुरक्षित होकर घर वापस आओ'

बिपाशा बसु लिखती हैं, 'आप अपना अच्छे से ख्याल रखें। आप और सर बिल्कुल ठीक रहेंगे। हम प्रार्थना और प्यार भेज रहे हैं'

टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनानी भी ट्वीट करके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रही हैं

वरुण शर्मा ट्वीट करके कहते हैं, 'जल्दी से ठीक हो जाओ भाई..प्यार और प्रार्थना '

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी ट्वीट करके जल्दी ठीक होने की कामना करते है।

प्रियंका चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रियंका ने ट्वीट किया-  'अमित जी और अभिषेक दोनों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। मेरी दुआएं और सकारात्मक ऊर्जा दोनों आपको साथ हैं।'

दिया मिर्जा ने भी ट्वीट करके अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। दिया ने ट्वीट किया- 'जल्दी ठीक हो जाओ जूनियर बच्चन।'

शाहिद कपूर ने ट्वीट किया- 'अमित जी और अभिषेक के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। परिवार के सभी लोग स्वस्थ हों।'

अनिल कपूर ने ट्वीट किया- 'आप दोनों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। दोनों को ढेर सारा प्यार और सकारात्मक ऊर्जा भेज रहा हूं।'

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, 'नमस्कार अमित जी, आप और अभिषेक दोनों पर भगवान की कृपा होगी और आप जल्द स्वस्थ होकर घर आएंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।'

'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement