Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दंगल' ने कमाए 1500 करोड़ रुपए, क्या अब 'बाहुबली 2' भी चीन में मचाएगी धमाल!

'दंगल' ने कमाए 1500 करोड़ रुपए, क्या अब 'बाहुबली 2' भी चीन में मचाएगी धमाल!

चाइना बॉक्स ऑफिस पर लगता है कि भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट 'दंगल' अब चीन में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म लगातर शानदार कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स बना रही है। यह फिल्म अब तक पूरी दुनिया...

India TV Entertainment Desk
Updated : May 23, 2017 17:34 IST
baahubali
baahubali

नई दिल्ली: चाइना बॉक्स ऑफिस पर लगता है कि भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट 'दंगल' अब चीन में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म लगातर शानदार कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स बना रही है। यह फिल्म अब तक पूरी दुनिया में 1500 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। वहीं दूसरी हाल ही में रिलीज हुए एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' भी दुनियाभर में 1500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आमिर की 'दंगल' बॉक्स ऑफिस 'बाहुबली 2' को कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन अब खबर आ रही हैं प्रभास के शानदार अभिनय से सजी 'बाहुबली 2' दुनियाभर में तहलका मचाने के बाद अब चीन में भी रिलीज की जा सकती है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार यह फिल्म जुलाई के महीने में चीन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

आर्का मीडियावर्क्स का इंटरनेशनल सेल्स देखने वाले फ्रांसिस डि-सिल्वा के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि आमिर की 'दंगल' वहां शानदार कमाई कर 'बाहुबली 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पछाड़ जल्द ही आगे निकल जाएगी। दोनों ही फिल्मों की कमाई को देखा जाए तो ‘दंगल’ ने 1501 करोड़ रुपए कमाए हैं और वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 1565 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। सैफ का चौंकाने वाला खुलासा, अमृता सिंह देती थीं मेरी मां और बहन को गालियां

वैसे आमिर की 'दंगल' को चाइनीज बॉक्स ऑफिस से काफी फायदा हुआ है। इससे पहले आमिर की ही 'पीके' भी चीन में खूब धमाल मचा चुकी है। अब देखना यह है कि दुनियाभर में सराही जा चुकी राजामौली की 'बाहुबली 2' चीन में रिलीज होने के बाद भी 'दंगल' का जादू बरकरार रहेगा? क्या प्रभास की फिल्म आमिर की 'दंगल' को चीन में टक्कर दे पाएगी? ऐसे ही कई सवालों के 'बाहुबली 2' के चीन में रिलीज होने के बाद ही मिल पाएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement