Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान को लेकर दादी शर्मिला टैगोर ने कही ये बड़ी बात

सारा अली खान को लेकर दादी शर्मिला टैगोर ने कही ये बड़ी बात

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज हो गई है। सारा के डेब्यू को लेकर पूरी फैमिली काफी खुश है इस पर जब सारा की दादी शर्मिला से बात की गई तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो सारा से काफी इम्प्रेस हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 08, 2018 11:14 IST
sara ali khan and sharmila tagore
sara ali khan and sharmila tagore

नई दिल्ली: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज हो गई है। सारा के डेब्यू को लेकर पूरी फैमिली काफी खुश है इस पर जब सारा की दादी शर्मिला से बात की गई तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो सारा से काफी इम्प्रेस हैं।

शर्मिला टैगोर ने कहा, 'मैं उसके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैं उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है, चार्म है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उसने जिस तरह अपने आपको निखारा है वो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। इसके साथ ही जिस तरह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 'में वो अपने पिता के साथ खड़ी रही, मुझे बहुत ही प्राउड फील हुआ।'

तैमूर को लेकर चिंतित हैं शर्मिला टैगोर

तैमूर के बारे में पूछने पर शर्मिला टैगोर ने कहा, 'मैं उसके बारे में थोड़ी चिंतित रहती हूं। हमारे परिवार के सभी लोग मीडिया अटेंशन रहे हैं, लेकिन तैमूर अभी इन सबके लिए बहुत छोटा है। अभी उसको कुछ पता नहीं चलता क्या हो रहा है, लेकिन जब वो बड़ा होगा और उसे ये अंटेशन नहीं मिलेगी तो शायद इससे उस पर कोई प्रभाव पड़े। तो इन सबको लेकर हम थोड़ा परेशान रहते हैं। लेकिन जैसे कि सारा कहती है कि हम इस बारे में क्या कर सकते हैं। हां, लेकिन मेरी मीडिया से सिर्फ ये रिक्वेस्ट है कि वो थोड़ा और सेंसिटिव हो तैमूर को लेकर।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement