Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इंटरनेट पर वायरल हो रही है अदनान की बेटी मेदिना सामी तस्वीरें

इंटरनेट पर वायरल हो रही है अदनान की बेटी मेदिना सामी तस्वीरें

गुरुवार को अदनान ने अपनी बेटी मेदिना सामी खान की तस्वीरें साझा कर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 14, 2017 14:25 IST
adnan
adnan

मुंबई: गायक और गीतकार अदनान सामी हाल ही में पिता बने हैं। अदनान ने अपनी इस बेटी का नाम मेदिना रखा है।। गुरुवार को अदनान ने अपनी बेटी मेदिना सामी खान की तस्वीरें साझा कर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई। एक तस्वीर में अदनान नन्हीं मेदिना को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनकी पत्नी रोया सामी मेदिना के दाएं गाल को चूमती नजर आ रही हैं, जबकि अदनान उसके नन्हें कदमों को चूम रहे हैं। अदनान ने एक बयान में लिखा, "रोया और मैं सातवें आसमान पर हैं और मेदिना के आने से खुद को इतना खुशकिस्मत समझ रहे हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

मेदिना का जन्म मई में हुआ था। तब अदनान ने कहा था, "रोया और मैं दोनों को ही एक बेटी की चाहत थी और वह मेरे लिए बेहद भाग्यशाली है। उसके रूप में मुझे अपने संगीत के लिए नई प्रेरणा मिली है। वह मेरी दुनिया का केंद्र बिंदु होगी।"

गायक का इससे पहले पूर्व पत्नी और अभिनेत्री जेबा बख्यितार से एक बेटा भी है। रोया अफगान मूल की जर्मन महिला हैं और वह अदनान की तीसरी पत्नी हैं।

​अदनान पाकिस्तान के मूल निवासी हैं, लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता ले ली है। अदनान ने तेरा चेहरा, लिफ्ट करा दे और कभी नहीं जैसे गानों से काफी लोकप्रियता बटोरी है। 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान'  में गाई अदनान की कव्वाली 'भर दो झोली मेरी...' काफी लोकप्रिय हुई थी। 

(इनपुट: आईएनएस)

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement