Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अदनान सामी ने बेटी के दूसरे बर्थडे पर गिफ्ट किया स्ट्रॉलर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

अदनान सामी ने बेटी के दूसरे बर्थडे पर गिफ्ट किया स्ट्रॉलर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

गायक अदनान सामी (Adnan Sami) ने अपनी बेटी के दूसरे बर्थडे पर स्ट्रॉलर गिफ्ट किया है।

Reported by: IANS
Published : May 11, 2019 23:29 IST
Adnan Sami
Adnan Sami

गायक अदनान सामी (Adnan Sami) ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन द्वारा तैयार किए गए एक स्ट्रॉलर पर 4,500 डॉलर (3,14,696 रुपये) खर्च कर दिए। अदनान ने कहा है कि वह अपनी दो साल की बेटी मेडिना को उसके जन्मदिन पर एक खास स्ट्रॉलर उपहार में देना चाहते थे।

अदनान ने आईएएनएस से कहा, "मुझे कारों का शौक है और मैं जेम्स बॉन्ड का फैन भी हूं। मेरी मूवी लाइब्रेरी में जेम्स बॉन्ड के सभी फिल्मों का कलेक्शन है। मैं मेडिना जान को एक बेहद खास स्ट्रॉलर गिफ्ट में देना चाहता था और इसके लिए एस्टन मार्टिन परफेक्ट था।"

अदनान ने आगे कहा, "एस्टन मार्टिन की कारों में जिस तरह के लेदर का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह के लेदर का इस्तेमाल इस स्ट्रॉलर में भी किया गया है। समान्यत: वे इसे ब्लैक कलर में ही बनाते हैं, लेकिन मैं इसे कैमल कलर में चाहता था। इसमें खास सस्पेंशन होने की वजह से यह आराम से चलती है। यह एक विशेष एस्टन मार्टिन कंबल के साथ आता है जिसे मेमने के ऊन से बनाया जाता है।" 

मेडिना ने 8 मई को अपना दूसरा जन्मदिन मनाया जिसका जश्न अभी भी जारी है।

अदनान ने शनिवार को ट्वीट किया : "मेरी प्यारी रोया जान और परी मेडिना के संग म्यूनिख, जर्मनी के कार्निवल में मोर फन।"

Also Read:

Mother's Day: करीना कपूर खान ने बताया तैमूर के जन्म के बाद उन्होंने डॉक्टर से पूछा था ये

रणबीर कपूर ने कंगना रनौत को दिया जवाब, कहा- जिसे जो कहना है कह सकता है

अजय देवगन इस वजह से फिल्मों में नहीं करते किसिंग सीन्स

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement