Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन में अदनान सामी ने मनाया बेटी मेडिना का तीसरा बर्थडे, फैंस से की दुआ मांगने की अपील

लॉकडाउन में अदनान सामी ने मनाया बेटी मेडिना का तीसरा बर्थडे, फैंस से की दुआ मांगने की अपील

अदनान सामी 'लिफ्ट करा दे' और 'तेरा चेहरा' जैसे कई लोकप्रिय गानों के लिए मशहूर हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 08, 2020 21:45 IST
adnan sami daughter
Image Source : INSTAGRAM अदनान सामी ने सेलिब्रेट किय बेटी का बर्थडे

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की बेटी मेडिना 8 मई को तीन साल की हो गई हैं। देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन सिंगर ने अपनी बेटी के बर्थडे को खास बनाने के लिए फैंस से प्रार्थना करने की अपील की। साथ ही घर के कोने को सजाकर बेटी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। साथ ही स्पेशल मैसेज भी लिखा है। 

अदनान सामी ने मेडिना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी परी मेडिना के लिए खूबसूरत बर्थडे विशेज भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया.. हमें लगा कि हम अकेले ही सेलिब्रेट करना पड़ेगा, लेकिन दुनिया का प्यार हमारे साथ है.. हम अकेले नहीं हैं।'

इससे पहले अदनान ने बेटी संग कोलाज बनाकर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारी लिटिल एंजेल मेडिना जान भगवान की दुआ से तीन साल की हो गई है.. इन दिनों सभी आइसोलेशन में हैं, हम परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाए, लेकिन उनकी प्रार्थना और प्यार हमारे दिलों में है। इस संकट की घड़ी में मैं आप सभी से मेडिना और इंसानियत के लिए दुआ मांगने की अपील करता हूं। हम फिजिकली भले ही अकेले हैं, लेकिन प्रार्थनाओं और रूह से एक हैं।'

बता दें कि अदनान सामी एक नए गैर-फिल्मी गीत 'तू याद आया' के साथ अपनी वापसी कर चुके हैं, जिसे कुणाल वर्मा ने संगीत दिया है। कुणाल 'तुम ही आना' और फिल्म 'मलंग' के शीर्षक गीत जैसे बॉलीवुड गानों के बोल लिखने के लिए जाने जाते हैं। गाने के वीडियो में अदनान संग अभिनेत्री अदा शर्मा हैं और यह एक लव सॉन्ग है।

अदनान 'लिफ्ट करा दे' और 'तेरा चेहरा' जैसे लोकप्रिय गानों के लिए मशहूर हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement