'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक्टर आदित्य सील इन दिनों अपनी फिल्म की तुलना 'एवेंजर्स' से करने के कारण सुर्खियों में हैं। कुछ लोग 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को बेतुकी फिल्म बता रहे हैं। इस बारे में जब टाइम्स नाउ ने आदित्य से पूछा तो उन्होंने कहा था- ''यह समाज का वह वर्ग है जो एवेंजर्स देखकर उसे पसंद करेंगे और विश्वास करेंगे कि सुपरहीरो होते हैं, लेकिन हमारी फिल्म की आलोचना करेंगे।''
अपनी फिल्म की तुलना 'एवेंजर्स' से करने के कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आदित्य ने आगे कहा था- ''नफरत करने वाले करते रहेंगे, लेकिन फिल्म देखने आएंगे।'' 'एवेंजर्स' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की थीम के बारे में उन्होंने कहा था- ''यह फैंटसी है। कौन ऐसे स्कूल में नहीं जाना चाहेगा जहां इतने अच्छे लोग हों और स्कूल इतना अच्छा हो। हम बस ऐसा स्कूल दिखाना चाहते थे, जिसे देखकर लोग कहें कि हमें भी ऐेसे स्कूल में जाना है। जब मैं एवेंजर्स देखता हूं तो उसका हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं टोनी स्टार्क/आयरन मैन बनना चाहता हूं।''
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तुलना 'एवेंजर्स' से करने पर ट्विटर पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट...
10 मई को रिलीज़ हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। फिल्म ने अभी तक 38.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म से तारा और अनन्या ने अपना डेब्यू किया है। फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।
Also Read:
Kabir Singh Trailer Launch: शाहिद कपूर ने किया खुलासा ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी उनकी जिंदगी