Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. म्यूज़िक में भी हाथ आजमाना चाहते है आदित्य रॉय कपूर

म्यूज़िक में भी हाथ आजमाना चाहते है आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी हालिय रिलीज फिल्म ‘ओके जानू’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आदित्य ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में सिर्फ रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई है। लेकिन अब उनका कहना है कि वह अलग शैली...

India TV Entertainment Desk
Published : January 17, 2017 16:55 IST
aditya
aditya

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी हालिय रिलीज फिल्म ‘ओके जानू’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आदित्य ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में सिर्फ रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई है। लेकिन अब उनका कहना है कि वह अलग शैली की फिल्मों में अभिनय करने के लिए तैयार हैं और वह अब एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करेंगे। ‘आशिकी 2’, ‘फितूर’ और ‘ओके जानू’ जैसी फिल्मों से आदित्य की चॉकलेटी ब्वॉय की छवि सामने आई है लेकिन उनका कहना है कि यह महज इत्तेफाक है।

इसे भी पढ़े:-

आदित्य ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, “यह इत्तेफाक है कि सिर्फ उन फिल्मों की स्क्रिप्ट्स मेरे पास आई। यह सोचा समझा फैसला नहीं है। मुझे सभी तरह की फिल्में पसंद है। मैं सभी तरह की फिल्में देखता हूं। मैं कई एक्शन फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं एक एक्शन फिल्म करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि इसमें बड़ा मजा आएगा।“

रोमांटिक हीरो की छवि में बंध जाने के डर के बारे में पूछने पर अभिनेता ने कहा कि इंडस्ट्री में नया होने के कारण वह चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, “निश्चित ही ऐसा हो सकता है कि निर्देशक आपको एक खास शैली में देखता है और उन्हें उस शैली में आपका काम पसंद आता है। वे सोचते हैं कि आप केवल उस तरह की फिल्में ही कर सकते हैं लेकिन मुझे अलग भूमिकाओं की पेशकश की जा रही है। मेरे जैसे अभिनेता जिन्होंने बस अपना करियर शुरु किया है, वे आसानी से किसी छवि में नहीं बंधते। शायद एक बार आप किसी शैली में नाकाम हो जाए तो वे कहेंगे कि आप सिर्फ एक तरह की फिल्मों में अच्छे हैं। लेकिन अगर आप कोशिश करें तो वे आपको किसी छवि में नहीं बांधते।“

आदित्य निकट भविष्य में संगीत के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहते हैं और उन्हें एक दिन अपनी एलबम निकालने की उम्मीद है। ‘आशिकी 2’ जैसी हिट फिल्म देने वाले आदित्य ने कहा, “कभी-कभी मैं अपना गिटार बजाना शुरु कर देता हूं। मैंने कई गीत लिखे हैं लेकिन वे मेरी दराज में रखे हैं। मैं किसी दिन उनको लेकर कुछ करना चाहता हूं।“ उन्होंने कहा कि वह करीब आठ-नौ वर्षों से गिटार बजा रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement