मुंबई: अभिनेता आदित्य राय कपूर लूडो को मिले रिस्पांस से खुश हैं। उन्होंने अनुराग बासु की फिल्म में आदित्य ने स्टैंड-अप कॉमिक और वॉयस आर्टिस्ट की भूमिका निभाई है। आदित्य ने कहा, "प्रत्येक दिन सेट एक सरप्राइज की तरह होता था। हम रोज सेट पर जाया करते थे और दादा(अनुराग बासु) हमें रोज अजीबो-गरीब स्थिति में डाल देते थे, हालांकि उन्हें पता होता था कि वह सीन से क्या चाहते हैं। मैं प्रत्येक सीन से पहले खुद को तैयार करता था, लेकिन यहां मैं फ्लो में बह जाता था।"
उन्होंने कहा, "फिल्म को मिल रहे प्यार और प्रशंसा से मैं काफी खुश हूं। यह पहली बार है जब मैंने अपने करियर में कॉमेडी में हाथ आजमाया है और यह जानना काफी आनंददायक है कि लोगों को यह पसंद आ रहा है।"