Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अदिति राव हैदरी ने बताया, सिर्फ अपने दम पर हासिल किया ऊंचा मुकाम

अदिति राव हैदरी ने बताया, सिर्फ अपने दम पर हासिल किया ऊंचा मुकाम

अदिति राव हैदरी ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इन दिनों वह अभिनय करियर की ऊंचाईयों पर हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘भूमि’ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाती हुई नजर...

India TV Entertainment Desk
Published : February 23, 2017 16:38 IST
aditi
aditi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इन दिनों वह अभिनय करियर की ऊंचाईयों पर हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘भूमि’ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इसके उनकी झोली में 'और देवदास', 'पद्मावती' और मणिरत्नम की 'काटरु वेलियिदाई' जैसी फिल्में हैं। अदिति का कहना है कि यह सब कुछ उन्होंने अपने बलबूते पर हासिल किया है और इससे खुश हैं। अदिति ने कहा, "मैं इन सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं..क्योंकि मैंने एक-एक कदम रखते हुए बिना किसी की मदद के फिल्म उद्योग में मुकाम बनाया है।"

इसे भी पढ़ें:-

अदिति ने बताया कि उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह हमेशा सकारात्मक पहलू को देखती हैं। स्किनकेयर ब्रांड 'एवान' की एंबेसडर अदिति ने 'एवान ट्र' रेंज को चैट के माध्यम से डिजिटल रूप से लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि वह किरदार की मांग के अनुसार किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

अभिनेत्री कहती हैं कि किसी निश्चित लुक में नजर आने की आदत पड़ जाती है और जब इसमें बदलाव होता है तो कुछ अलग महसूस होता है। उन्होंने कहा कि किरदार को नया लुक देने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना महत्वपूर्ण है।

अदिति अपनी खूबसूतरी के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनेक दिन की शुरुआत एप्पल साइडर विनेगर और गुनगुने पानी के सेवन से होती है। वह संतुलित आहार लेती हैं। वह रोज व्यायाम तो नहीं कर पातीं, लेकिन योग जरूर करती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement