Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘पद्मावत’ में अपने छोटे से किरदार को लेकर बोलीं अदिति राव हैदरी

‘पद्मावत’ में अपने छोटे से किरदार को लेकर बोलीं अदिति राव हैदरी

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' को दुनियाभर में खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए। लेकिन अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी एक छोटे..

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 05, 2018 9:50 IST
Aditi Rao
Aditi Rao

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' को दुनियाभर में खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए। लेकिन इनके बीच अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी एक छोटे सी भूमिका अदा करती हुई दिखीं। फिल्म में उनका रोल बेशक छोटा था, लेकिन उन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। बता दें कि इस ऐतिहासिक फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुन्निसा का किरदार निभाया था, जो छोटा, लेकिन सशक्त और कई-तरीकों से खूबसूरत है। अदिति अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं।

अदिति ने कहा, "संजय सर के साथ काम करना बचपन से मेरा सपना था। मैं प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, क्योंकि मुझे पता था कि मेहरुन्निसा एक बहुत ही खास हिस्सा है, और संजय साहब ने हमेशा मुझसे कहा था कि जो भी पटकथा पढ़ता है, हमेशा पूछता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका कौन निभाएगा, इसलिए मुझे पता है कि यह छोटा लेकिन सशक्त किरदार है।" उन्होंने कहा, "मेहरुन्निसा को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह अविश्वसनीय है और मैं संजय सर को पूरा श्रेय देती हूं।"

उन्होंने कहा, "प्रत्येक दृश्य में, उनका (मेहरुनिसा) किरदार और वह बहुत ही कम शब्दों में कितनी खूबसूरती से उभरकर सामने आते हैं, इसलिए उन लोगों को इसका पूरा श्रेय, जिन्होंने इस किरदार को गढ़ा और मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया।" काफी मुश्किलों के बाद रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अबतक 200 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही। इस पर उनका कहना है कि उन्हें इतना मजबूत किरदार निभाने की खुशी है। अदिति ने कहा, "यह किसी ऐसी महिला की कहानी है, जो न केवल कमजोर, नाजुक, शाही, और शुद्ध है, बल्कि निडर भी है और हमेशा सच के साथ खड़ी होती है और इसका उसे कोई डर नहीं। मुझे लगता है कि यह बहुत खूबसूरत किरदार था।"

अभिनेत्री ने लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) समर-रिसॉर्ट 2018 के चौथे दिन डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैंप पर चलीं। अदिति को शोस्टॉपर के रूप में उतारे जाने के बारे में पूछे जाने पर डिजाइनर ने कहा, "अदिति राजकुमारी की तरह दिख रही थीं। वह भारतीय हैं, लेकिन नए अंतर्राष्ट्रीय-अंदाज में दिखीं, जो बहुत दुर्लभ है।" अभिनेत्री के लिए फिल्मों में डिजाइन के बारे में पूछे जाने पर सिंघल ने कहा, "हमने उनके लिए कपड़े तैयार किए हैं। यहां तक कि फिल्म 'दास देव' में भी उनकी पोशाक बनाई है, लेकिन हम स्टाइलिस्ट्स के साथ काम करते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement