Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई पूरी, सोशल मीडिया पर छाईं प्रभास-सैफ अली खान सहित पूरी टीम की फोटोज

'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई पूरी, सोशल मीडिया पर छाईं प्रभास-सैफ अली खान सहित पूरी टीम की फोटोज

कई भाषाओं में बनाई जा रही यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास, लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान और जानकी की भूमिका में कृति सेनन नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 11, 2021 12:05 IST
adipurush shooting completed
Image Source : TWITTER: @OMRAUT 'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई पूरी

प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी हो गई है। निर्देशक ओम राउत ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है।  

कई भाषाओं में बनाई जा रही यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास, लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान और जानकी की भूमिका में कृति सेनन नजर आएंगी।

42 साल के हुए 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास , इन्हें मानते हैं अपना आइडल​

ओम राउत ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग 103 दिन में पूरी करने की जानकारी दी। फिल्म के कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी हो गई है। एक शानदार सफर पूरा हुआ। इसे आपके साथ साझा करने को उत्साहित हूं। ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में पूरी की गई।’’ 

फिल्म का निर्माण ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू की गई थी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।  

सनी सिंह ने ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए मैसेज लिखा है।

इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और ट्विटर पर #Adipurush ट्रेंड हो रहा है। देखिए यूजर्स के ट्वीट:

(पीटीआई इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement