नई दिल्ली: रितिक रोशन और कंगना रनौत से जुड़ा विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद पर ऐसा लगता है पूरा बॉलीवुड दो भागों में विभाजित होता नजर आ रहा है। बॉलीवुड में अभी का सबसे हॉट गॉसिप बॉलीवुड कलाकार और कंगना के मित्र रह चुके अध्ययन सुमन का डीएनए को दिया गया इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले में रितिक रोशन का समर्थन किया है और कंगना के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए है।
इसे भी पढ़े:- रितिक-कंगना विवाद पर सुजैन खान ने दिया क्या बयान, जानिए
अध्ययन ने कहा कि, “मैं रितिक की स्थिति समझ सकता हूं।“ उन्होंने बताया, “एक बार कंगना ने उन्हें अपनी पुरानी चिप ट्रांसफर करने के लिए अपना फोन दिया था। इसी दौरान उन्होंने कंगना का इनबॉक्स देखा जो बिल्कुल खाली था। लेकिन उन्होंने रितिक को करीब 70 मैसेज भेजे हुए थे। उन्होंने कहा कि मुझे पता था वह रितिक को बहुत पसंद करती है। उन्होंने जब कंगना से इन मैसेज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, रितिक उनके सह अभिनेता है और उन्हें बात करनी पड़ती है। उन्होंने अध्ययन को विश्वास दिलाया कि वे सिर्फ कैजुअल मैसेज थे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जब भी इन दोनों को साथ देखा तो रितिक की तरफ से मुझे कोई फीलिंग नहीं दिखी।“
आगे अध्ययन ने बताया कि, “रितिक की बर्थ-डे पार्टी में भी कंगना ने रितिक के आते ही मेरे हाथों से शैंपेन और फूल लेकर रितिक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए चली गई और मुझे उनसे मिलवाया भी नहीं।“
जब आदित्य पंचोली ने कहा था सकर्स में स्वागत है दोस्त:-
अध्ययन ने कहा कि, “एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान उन्हें आदित्य पंचाली मिले। तब उन्होंने मुझे रोककर कहा, ‘सर्कस में स्वागत है मेरे दोस्त।‘ तब मैं आदित्य की बातों को नहीं समझ पाया था।“ इसके बाद आदित्य ने अध्ययन के पिता शेखर सुमन को फोन पर कहा कि, “आपका बेटा जिस लड़की लिए पागल है वह लड़की आपके लड़के को बेकार कर रही है। वह एक स्प्लिट पर्सनैलिटी के साथ है।“
अगली स्लाइड में पढ़े अध्ययन ने आगे क्या कहा:-