Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हर न्यूड सीन मादक नहीं होता, क्रू मेंबर पर भरोसा कर इस एक्ट्रेस ने दिखाया रेप विक्टिम का सच

हर न्यूड सीन मादक नहीं होता, क्रू मेंबर पर भरोसा कर इस एक्ट्रेस ने दिखाया रेप विक्टिम का सच

हर न्यूड सीन में मादकता खोजने वालों को Adia फिल्म की एक्ट्रेस अमला पॉल ने करारा जवाब दिया है...अमला ने बताया कि कैसे क्रू मेंबर्स पर भरोसा करना जरूरी था और तब ये खास सीन शूट हो पाया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 09, 2019 13:18 IST
adaai
Image Source : GOOGLE adaai

बॉलीवुड (Bollywood) बदल रहा है। रोज नए नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। सीन में जान डालने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस (Actress)  क्या क्या नहीं कर रहे लेकिन साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल ने ने जो किया वो करना हर किसी के बस की बात नहीं। बात हो रही है अमला पॉल की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म (Film)अदाई के एक बेहद संवेदनशील सीन की। अदाई के टीजर में अमला का न्यूड सीन चर्चा का विषय बन गया था। अब खुद अमला ने आगे आकर इस सीन से जुड़ा वाकया शेयर किया है।

हर न्यूड सीन मादक नहीं होता, यही सच्चाई है अमला के उस सीन की जिसे 15 लोगों (क्रू मेंबरों) की मौजूदगी में फीमेल डायरेक्टर के निर्देशन में फिल्माया गया था। अमला का कहना है कि ऐसा करना आसान नहीं होता, खुद के लिए चुनौती होती है कि कैसे इतने लोगों के सामने इस तरह का सीन किया जा सकता है। 

अमला ने कहा कि जब उसे डायरेक्टर रत्ना कुमार ने कहा कि शूट बेहद संवेदनशील है और उस वक्त कम से कम 15 लोग वहां मौजूद रहेंगे तो वो चिंता में पड़ गई। रत्ना कुमार ने कहा कि तुम स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन लेना लेकिन अमला परेशान थी। 

अमला ने खुद बताया कि फिर उन्होंने सोचा कि क्रू मेंबर पर भरोसा करना पड़ेगा, ये ही तो वो लोग हैं जो हर सीन को जीवंत कर डालते हैं। उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वो चिंता न करें सीन हो जाएगा।

फिर अमला ने 15 क्रू मेंबर की मौजूदगी में वो न्यूड सीन किया। ये बेहद चौंकाने वाला और संवेदनशील है। इसमें रेप विक्टिम की भयावह सच्चाई और दर्द को दिखाया गया है। 

अमला ने कहा कि अगर उस दिन में शूट पर मौजूद लोगों पर भरोसा न करती तो शायद ऐसा सीन क्रिएट नहीं हो पाता।  अमला ने कहा कि अदाई से पहले वो फिल्में छोड़ने का मन बना रही थी क्योंकि जो रोल मिल रहे थे वो झूठे से लगते थे। ।लेकिन अदाई के शानदार और चुनौती भरे टीजर के बाद उम्मीद है कि फिल्म को भी तारीफ मिलेगी और अमला का करियर चल निकलेगा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement