डिंपी महाजन-
डिंपी कई बार राहुल महाजन पर अपने आरोपों को लेकर मीडिया में उतरी थीं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं किस फचड़े में पड़ गई हूँ। डिंपी का कहना था कि राहुल दिखने और बात करने में बाहर से ठीक है लेकिन एक बार अगर वह गुस्से में आ जाए तो उसे रोकना मुश्किल हो जाता है।