रति अग्निहोत्री-
1985 में ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म में काम कर चुकीं अदाकारा रति अग्निहोत्री भी इसी तरह के दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण का शिकार हो चुकी हैं। अनिल विरानी से शादी के बाद रति ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी।
आगे पढ़िए- कौन करता था दीपशिखा नागपाल के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती?