बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी कई फिल्मों में लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली हैं। इस बीच यामी गौतम की नई फिल्म 'ए थर्सडे' में उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को लेकर यामी गौतम लंबे समय से चर्चा में थीं। खास बात ये है कि इस फिल्म में यामी पहली बार नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं।
मंगलवार को 'ए थर्सडे' फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी आरएसवीपी मूवीज ने यामी गौतम का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इस लुक में वह एक शिक्षक की भूमिका निभा रही हैं। बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म 'ए थर्सडे' गुरुवार को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है।
ड्रग केस: एक्टर एजाज खान को NCB ने किया अरेस्ट, मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी
आरएसवीपी मूवीज ने सोशल मीडिया पर यामी का लुक को शेयर करते हुए लिखा- 'द मास्टरमाइंड- ए थर्सडे को होने वाली सभी चीजों के पीछे हैं। पेश है यामी गौतम का फर्स्ट लुक जो प्लेस्कूल टीचर की भूमिका निभा रही हैं, जो बिना सोचे-समझे 16 बच्चों को बंधक बना रही है।'
बता दें कि इस फिल्म में यामी गौतम के किरदार का नाम नैना जायसवाल है। उनका लुक बहुत सिंपल रखा गया है। जिसने उनके किरदार और भी खास बनाया है। बात करें 'ए थर्सडे' की तो इस फिल्म की कहानी एक बुद्धिमान प्ले स्कूल शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
यामी ने अपने एंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फर्स्ट लुक को शेयर किया है। देखिए पोस्ट-
अजय देवगन ‘आरआरआर’ में अपने फर्स्ट लुक को जन्मदिन पर करेंगे आउट, फैंस को देंगे रिटर्न गिफ्ट
इस दिलचस्प थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम के अलावा अलावा नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसमें यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'ए थर्सडे' को इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा यामी गौतम फिल्म ‘भूत पुलिस’में भी नजर आने वाली हैं।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' कोरोना की वजह से हुई पोस्टपोन
फिल्म ‘भूत पुलिस’ में यामी गौतम के साथ अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यामी गौतम अब तक ‘विक्की डोनर’,‘बदलापुर’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’, और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों के माध्य से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।