Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐसा क्या हुआ कि तब्बू ने बिना पढ़े ही साइन कर ली 'गोलमाल अगेन' ?

ऐसा क्या हुआ कि तब्बू ने बिना पढ़े ही साइन कर ली 'गोलमाल अगेन' ?

फिल्म 'गोलमाल अगेन' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 24, 2017 11:54 IST
golmaal again tabu
Image Source : PTI golmaal again

मुंबई: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ की अगली सीरीज ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लोगों को यह ट्रेलर काफी पसंद भी आ रहा है। इस फिल्म में गोलमाल की पुरानी सीरीज के सितारों के साथ-साथ दो नए लीड चेहरे जुड़े हैं। जी हां, इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू और परिणीति चोपड़ा की एंट्री हुई है। रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' दीवाली पर रिलीज होने को तैयार है। वहीं, अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उन्होंने कई सितारों से सजी इस फिल्म को पटकथा पढ़े बिना ही साइन कर लिया था। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान तब्बू ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि वह हमेशा से इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं।

तब्बू ने कहा, "यह मेरे लिए खास फिल्म है, क्योंकि जब भी मैंने 'गोलमाल' श्रृंखला की फिल्म देखी, मैं लगातार हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती थी। जब भी पार्टियों में रोहित से मिलती तो कहती कि मैं इस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहती हूं। यहां तक कि मैं मेहमान भूमिका करने के लिए भी तैयार थी। मैं कहना चाहूंगी कि यह उन फिल्मों में से एक है, जिसकी पटकथा शूटिंग से पहले मैंने नहीं सुनी, क्योंकि मैं जानती थी कि उनके पास मेरे लिए कुछ अच्छा है..यह एक तरह से पिकनिक जैसा था।"

golmaal again tabu

golmaal again

तब्बू ने कहा, "यह मेरे लिए खास फिल्म है, क्योंकि जब भी मैंने 'गोलमाल' श्रृंखला की फिल्म देखी, मैं लगातार हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती थी। जब भी पार्टियों में रोहित से मिलती तो कहती कि मैं इस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहती हूं। यहां तक कि मैं मेहमान भूमिका करने के लिए भी तैयार थी। मैं कहना चाहूंगी कि यह उन फिल्मों में से एक है, जिसकी पटकथा शूटिंग से पहले मैंने नहीं सुनी, क्योंकि मैं जानती थी कि उनके पास मेरे लिए कुछ अच्छा है..यह एक तरह से पिकनिक जैसा था।"

golmaal again

Image Source : PTI
golmaal again

फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और तुषार कपूर भी मौजूद रहे। परिणीति ने अपने अनभव साझा करते हुए कहा कि फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए सुखद क्षण था, क्योंकि जब पहली 'गोलमाल' रिलीज हुई थी तो वह स्कूल में परीक्षाएं दे रही थीं। यह उनेक लिए खास है। वह जब न्यूयॉर्क में थीं, तो उन्हें फोन आया कि रोहित शेट्टी उनसे मिलना चाहते हैं, पहले तो उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिल्म में लेने के लिए वह उनकी (रोहित) शुक्रगुजार हैं। 

फिल्म 'गोलमाल अगेन' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement