Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिनेत्री सोमी अली ने बयां किया अपना दुख, 5 साल की उम्र में हुआ था दुष्कर्म

अभिनेत्री सोमी अली ने बयां किया अपना दुख, 5 साल की उम्र में हुआ था दुष्कर्म

अभिनेत्री सोमी अली ने कहा है कि जब वह बच्ची और किशोरी थी तब वह यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का शिकार हुई थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 15, 2018 23:51 IST
सोमी अली
सोमी अली

मुंबई: अभिनेत्री सोमी अली ने कहा है कि जब वह बच्ची और किशोरी थी तब वह यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का शिकार हुई थीं। उन्होंने ऐसी ही तकलीफों से गुजरने वाली अन्य महिलाओं से भी आगे आकर यौन शोषण के खिलाफ 'मीटू' मुहिम से जुड़ने की अपील की।

सोमी अली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "पांच साल की उम्र में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ और 14 वर्ष की उम्र में मेरे साथ दुष्कर्म हुआ। मैं उन सभी को सलाम करना चाहूंगी जिन्होंने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं के बारे में बोला और जिन्होंने बोलने का फैसला किया है। मैं समझती हूं कि यह करना बहुत मुश्किल है क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और मुझे इससे जुड़ी बात साझा करने में बहुत लंबा समय लगा।"

पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली सोमी ने 2015 में अपनी आत्मकथा में पहली बार यौन उत्पीड़न के बारे में बोला। सोमी ने 1990 की शुरुआत में बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन कुछ वर्षो बाद वह अमेरिका के शहर फ्लोरिडा चली गईं जहां उन्होंने 'नो मोर टीयर्स' नामक एनजीओ की स्थापना की।

सोमी ने कहा, "यह आपका सच है और सच बोलने से कभी डरिए नहीं। इस मौके को व्यर्थ में मत जाने दीजिए। इस अवसर का हम सभी को लंबे समय से इंतजार था। आपके पास यह मौका है कि आपकी बात सुनी जाए और आपको न्याय मिले। मुझे आप पर पूरा विश्वास है।"

सोमी ने कहा, "यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आपके आसपास मौजूद वे लोग भी आपकी मदद न करें जिन पर आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है और इसकी तकलीफ को बयान करना मुश्किल है। लेकिन मैं चाहती हूं कि ऐसी घटनाओं से गुजरने वाले लोग इस बात को जानें कि इसके बारे में खुलकर बोलने से आजादी मिलती है और ऐसा करना सही है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement