Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. #MeToo: सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर किए थे संजना संघी के स्क्रीनशॉट, अब एक्ट्रेस का आया बयान

#MeToo: सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर किए थे संजना संघी के स्क्रीनशॉट, अब एक्ट्रेस का आया बयान

हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के हिंदी संस्करण 'किजी और मैनी' में सुशांत और संजना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 24, 2018 7:22 IST
#MeToo
#MeToo

मुंबई: अभिनेत्री संजना संघी ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था। उल्लेखनीय है कि मीडिया रपटों में यह बात सामने आई थी कि अभिनेत्री संजना ने जोधपुर में फिल्म के सेट पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अधिक घुलने-मिलने वाले बरताव से असहज महसूस किया था। सुशांत ने हालांकि इस रपट को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद अब संजना ने ट्विटर के जरिए इस तरह की घटना से इनकार कर दिया है। 

संजना ने अपने ट्वीट में कहा, "अमेरिका से कल लंबे दौरे लौटने पर मैंने कई निराधार रपटें देखी, जिसमें 'किजी और मैनी' के सेट मेरे साथ दुर्व्यवहार की बात कही गई है। मैं इस बात को साफ करना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी मेरे साथ नहीं हुआ। इन झूठी बातों को बंद कर दें।"

अपने बचाव में सुशांत ने संजना के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इन आरोपों को गलत ठहराया है। कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को निर्देशन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। 

हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के हिंदी संस्करण 'किजी और मैनी' में सुशांत और संजना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Also Read:

भल्लालदेव ने बाहुबली को मजेदार तरीके से दी जन्मदिन की बधाई

पभास के जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म साहो का पहला वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement