Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कृति सैनन को खाना बनाने में आने लगा है आनंद

कृति सैनन को खाना बनाने में आने लगा है आनंद

लॉकडाउन में कृति ने बेकिंग में भी अपना हाथ आजमाया। उनकी बहन नूपुर भी हेयरस्टाइलिंग को आजमाती नजर आईं। नूपुर ने हाल ही में कृति का हेयर कट कराया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2020 22:09 IST
KRITI SANON
Image Source : INSTAGRAM KRITI SANON कृति सैनन को खाना बनाने में आने लगा है आनंद

मुंबई: लॉकडाउन की इस अवधि में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की कई सारी छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। इस बीच अभिनेत्री कृति सैनन को भी पता चला है कि खाना पकाना भी उन्हें आनंद दे सकता है। कृति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ लजीज पकवानों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें चिकन इन मशरूम सॉस और प्रॉन करी जैसी डिशेज शामिल हैं।

कृति सेनन ने 'मिमी' के लिए बढ़ाया था 15 किलो वजन, लॉकडाउन में ऐसे किया कम

लॉकडाउन में कृति ने बेकिंग में भी अपना हाथ आजमाया। उनकी बहन नूपुर भी हेयरस्टाइलिंग को आजमाती नजर आईं। नूपुर ने हाल ही में कृति का हेयर कट कराया।

इस बीच कृति ने सोशल मीडिया पर घरेलू हिंसा पर एक कविता साझा कर समाज में जागरूकता लाने की कोशिश कीं और इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर्स से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके हिस्से का भुगतान करने की भी अपील कीं।

आने वाले समय में अभिनेत्री 'मिमी' नामक एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार एक सरोगेट मदर का है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement