Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनके भाई ने क्यों दिया थैंक यू लैटर?

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनके भाई ने क्यों दिया थैंक यू लैटर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस समय घर पर हैं। वह परिवार के साथ अपना खाली समय गुजार रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 10, 2020 16:11 IST
कियारा आडवाणी , KIARA ADVANI INSTAGRAM
Image Source : KIARA ADVANI INSTAGRAM कियारा आडवाणी 

मुंबई: लॉकडाउन के कारण शूटिंग और फिल्म रिलीज को रोक दिया गया है, ऐसे में ज्यादातर सितारे अपने घरों में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस समय घर पर हैं। वह परिवार के साथ अपना खाली समय गुजार रही हैं। लॉकडाउन के बीच कियारा अपनी छिपी हुई प्रतिभा को तलाश रही हैं और 

वो स्केचिंग से लेकर बेकिंग तक सब कर रही हैं। कियारा अपने इंस्टाग्राम पर बचपन के अनदेखे वीडियो साझा करके अपने प्रशंसकों का मनोरंजन भी कर रही हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने अपने फैन्स के साथ ऑनलाइन लूडो भी खेला था। 

हाल ही में, कियारा ने शानदार चॉकलेट कुकीज़ बनाईं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। अब इस कुकीज के लिए कियारा को भाई की तरफ से थैंक यू लेटर मिला है। कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई मिशाल के हाथ से लिखा एक लेटर शेयर किया। पत्र में लिखा है, “ऐसी शानदार बहन होने के लिए और घर में सबसे अच्छा डेजर्ट बनाने के लिए, धन्यवाद आलिया। प्लीज ऐसे डेजर्ट्स और भी बनाओ, भगवान तु्म्हें आशीर्वाद दें। आपका प्यारा भाई मिशाल।”

KIARA ADVANI INSTAGRAM

Image Source : KIARA ADVANI INSTAGRAM
कियारा की इंस्टा स्टोरी

इसके बाद कियारा ने भाई के लिए और भी कुकीज बनाईं।

KIARA ADVANI INSTAGRAM

Image Source : KIARA ADVANI INSTAGRAM
कियारा आडवाणी की इंस्टा स्टोरी

कियारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी जो कि ऑनलाइन रिलीज़ होगी। इसके अलावा वो फ़िल्म भूलभूलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement