Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जैकलिन करना चाहती है इस खिलाड़ी की बॉयोपिक, जानिए कौन है वो

जैकलिन करना चाहती है इस खिलाड़ी की बॉयोपिक, जानिए कौन है वो

जैकलिन सानिया मिर्जा से काफी प्रभावित हैं और खुद को पर्दे पर सानिया के किरदार में देखना चाहती हैं

Reported by: IANS
Updated on: December 23, 2017 19:08 IST
Jacqueline Fernandez- India TV Hindi
Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली: जैकलिन फर्नाडीज एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने दूसरे देश से आकर बॉलीवुड में अपनी पैठ जमा ली है। बहुत कम ही अभिनेत्रियां ऐसा कर पाने में सफल हो पाती हैं। यूं तो वह पद्मावती जैसा ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती हैं, लेकिन किसी नामचीन खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करने का मौका मिले तो भी उन्हें अच्छा लगेगा। जैकलिन सानिया मिर्जा से काफी प्रभावित हैं और खुद को पर्दे पर सानिया के किरदार में देखना चाहती हैं।

जैकलिन ने अभी तक के करियर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में ही की हैं। पर वह आशुतोष गोवारीकर और संजय लीला भंसाली जैसे निर्दशकों की पीरियड्स फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं। इस संबंध में जैकलिन ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैं मानती हूं कि मैंने अभी तक रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बहुत की हैं, लेकिन मैं संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' जैसा किरदार निभाना चाहूंगी। आशुतोष और संजय जैसे निर्देशकों की फिल्मों में काम करने की मेरी तमन्ना है।"

पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री में बन रही बायोपिक फिल्में जैकलिन को बहुत भा रही हैं। वह कहती हैं, "बायोपिक में काम करने से आप बहुत कुछ सीख पाते हैं। हाल फिलहाल में कई बेहतरीन बायोपिक बनी हैं। मैं चूंकि फिटनेस को लेकर जुनूनी हूं, तो चाहती हूं कि किसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करूं। सानिया मिर्जा का करियर मुझे काफी प्रभावित करता है, उम्मीद करती हूं कि सानिया मिर्जा के जीवन पर बनी फिल्म में काम करूं।"

श्रीलंकाई सुंदरी को भारत से खासा लगाव है और वह बचपन से ही हिंदी सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हैं। इसलिए बॉलीवुड से दूर जाने का सवाल उन्हें हिला देता है। हॉलीवुड में करियर के सवाल पर वह कहती हैं, "मैं हॉलीवुड जाने के बजाय बॉलीवुड में ही काम करने को ज्यादा तवज्जो देती हूं। यहां बहुत खुश है, मुझे हॉलीवुड नहीं जाना है। भारत मेरी नस-नस में बसता है, लेकिन हां अगर हॉलीवुड से कुछ अलग हटकर ऑफर मिलता है तो जरूर करना चाहूंगी।"

सलमान के साथ 'किक' और अब 'रेस 3' में काम कर चुकीं जैकलिन उन्हें एक प्रेरणादायक के रूप में देखती हैं। उनका कहना है, "जब मैंने 'किक' में पहली बार सलमान के साथ काम किया था, तब बहुत नर्वस थी। मुझे अच्छे से याद है कि जब वह सेट पर आए थे तो उन्हें देखकर मैं अपनी सारी लाइनें भूल गई थी। उनके साथ शॉट करने में पसीना छूट जाता था, लेकिन सलमान ने काफी सपोर्ट किया।" जैकलीन आगे कहती हैं, "अच्छा लगता है, जब लोग बोलते हैं कि हम-दोनों की जोड़ी अच्छी लगती है। सलमान की हीरोइन कहलाने में ही अच्छा फील होता है।"

जैकलिन फिल्म इंडस्ट्री में लैंगिक असमानता के मुद्दे पर बड़ी ही बिंदास राय रखती हैं। उनके अनुसार आज का सिनेमा बदल रहा है। पहले की तुलना में महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बनने लगी हैं। अब हीरोइनें हीरो के पीछे-पीछे नहीं चलतीं, बल्कि उन्हें टक्कर दे रही हैं। हां, आय को लेकर में अभी भी पुरुष और महिला में फर्क किया जाता है। पर जैकलीन मानती हैँ कि एक समय आएगा, जब हीरोइन को भी हीरो के बराबर पैसे मिलेंगे।

बॉलीवुड पर फिल्मों की कहानियां चुराने को लेकर होती आलोचनाओं पर अभिनेत्री ने सीधा जवाब दिया कि, "आजकल पुराने गानों के रीमिक्स काफी चलन में हैं, और इन्हें पसंद भी किया जाता है तो फिल्में क्यों नहीं। अमेरिका और फ्रांस में भी पुरानी हिंदी फिल्मों से प्रेरित फिल्में बनी हैं। मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। कला की कोई सीमा नहीं होती। सात समुंदर पार के देशों की फिल्मों को हिंदी में बनाया जा रहा है, तो इसमें हल्ला मचाने जैसा कुछ भी नहीं है।"

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement