Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' 7 जनवरी को होगी रिलीज

एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' 7 जनवरी को होगी रिलीज

'कागज' अगले साल 7 जनवरी को डिजिटल प्लेटफार्म पर और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 16, 2020 20:22 IST
pankaj tripathi
Image Source : FILE IMAGE एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' 7 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई: सतीश कौशिक निर्मित और अभिनेता पंकज त्रिपाठी-स्टारर फिल्म 'कागज' अगले साल 7 जनवरी को डिजिटल प्लेटफार्म पर और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में स्थित एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी, कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसे कागज पर मृत घोषित कर दिया गया और वह यह साबित करने की अथक कोशिश करता है कि वह जीवित है।

ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज

त्रिपाठी ने कहा, "कागज एक शानदार ढंग से लिखी गई सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है। इसमें अपने पहचान के लिए एक आम आदमी की हास्य यात्रा को दर्शाया गया है। मेरा चरित्र मेरे हाल के कुछ किरदारों से काफी अलग होगा और मैं इस तरह की एक प्रेरणादायक कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।"

सुपरस्टार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं पंकज त्रिपाठी

इस फिल्म में मीता वशिष्ठ और अमर उपाध्याय भी हैं और सलमान खान फिल्म्स द्वारा सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह जी5 पर उपलब्ध होगा।

इनपुट- आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement