Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पंकज त्रिपाठी एक्टर के साथ कर रहे हैं राइटर बनने की कोशिश

पंकज त्रिपाठी एक्टर के साथ कर रहे हैं राइटर बनने की कोशिश

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी एक्टर के साथ राइटर बन गए हैं। लॉकडाउन में वह अपने अंदर का लेखक बाहर ला रहे हैं।

Written by: IANS
Published : April 02, 2020 12:12 IST
pankaj tripathi
पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनय के तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और अब क्वॉरेंटाइन के इन दिनों में वह अपने अंदर छिपे लेखक को बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में सरकार की ओर से बुलाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से अभिनेता पिछले एक सप्ताह अपने घर में ही बंद है।

वह कहते हैं, "कलाकार अक्सर लेखन से जुड़े होते हैं, यहां तक कि अपनी परियोजनाओं में भी, जिसमें उन्हें सिर्फ अभिनय करना होता है। एक कलाकार के तौर पर, लेखक जो कहना चाह रहा है उस बात को हम अपनी बॉडी लैंग्वेज, अपनी कुशलता से पर्दे पर पेश कर दर्शकों से संवाद स्थापित करते हैं।"

वह आगे कहते हैं, "लेखन मेरे लिए एक रचनात्मक गतिविधि है और मैं ऐसा पटकथा लिखने के मकसद से बिल्कुल भी नहीं कर रहा हूं। अपनी इस कला को निखारने के लिए ही मैंने अपने विचारों को लिखना शुरू कर दिया है। मेरे मुताबिक लेखन और अभिनय एक-दूसरे से परस्पर जुड़े हुए हैं। मैं अपनी खुद की रचनात्मक तलाश को पूरा करने के लिए ही लिख रहा हूं। देखता हूं आखिरकार क्या निकलकर आता है और अगर मुझे इससे संतुष्टि मिलती है, तो देखूंगा कि आगे इसके साथ मैं और क्या कर सकता हूं।"

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में पंकज 'लूडो' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement