Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वैक्सीन की डबल डोज़ लेने के बाद भी अभिनेता मोहन जोशी हुए संक्रमित

कोरोना वैक्सीन की डबल डोज़ लेने के बाद भी अभिनेता मोहन जोशी हुए संक्रमित

हिंदी और मराठी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मोहन जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह गोवा के एक होटल में क्वारंटीन हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद मोहन जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 10, 2021 23:01 IST
mohan joshi
Image Source : INSTAGRAM/MOHANJOSHIOFFICIAL mohan joshi

हिंदी और मराठी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मोहन जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह गोवा के एक होटल में क्वारंटीन हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद मोहन जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

मुंबई में लॉकडाउन के कारण, मोहन जोशी पिछले कई दिनों से गोवा में अपने लोकप्रिय मराठी धारावाहिक 'अगरबाई सनबाई' की शूटिंग कर रहे थे। कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के बाद अभिनेता ने खुद को वहीं क्वारंटीन कर लिया जहां वह शूटिंग के दौरान ठहरे हुए थे।

मोहन ने मराठी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करने के अलावा अभिनेता ने 'बागबान', 'ज़मीन', 'गंगाजल', 'बिच्छू' सहित कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।

बता दें तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर ने सोमवार को कोविड-19 की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस से इस बारे में बताया। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है, और फिलहाल अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं। 

अभिनेता एसएस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग कर रहे थे। मगर कोरोना की मौजूदा स्थिति के चलते फिलहाल फिल्म की शूटिंग बंद है। जूनियर एनटीआर ने अपने पोस्ट में फैंस से कहा कि वे चिंता न करें क्योंकि वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कोविड-19 स्पाइक के बीच सभी से सुरक्षित रहने का भी आग्रह किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement