Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पानीपत' में अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित है अभिनेता मंत्रा, बोले- आशुतोष गोवरिकर के साथ काम करना था एक सपना

'पानीपत' में अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित है अभिनेता मंत्रा, बोले- आशुतोष गोवरिकर के साथ काम करना था एक सपना

एंकर-अभिनेता मंत्रा, आशुतोष गोवारीकर की आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना 'पानीपत' में नजीब-उद-दौला के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। उनका कहना है कि ऑस्कर-नामांकित निर्देशक के साथ काम करने का यह उनका सपना था।

Reported by: IANS
Published : November 29, 2019 20:16 IST
mantra
mantra

एंकर-अभिनेता मंत्रा, आशुतोष गोवारीकर की आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना 'पानीपत' में नजीब-उद-दौला के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। उनका कहना है कि ऑस्कर-नामांकित निर्देशक के साथ काम करने का यह उनका सपना था।

मंत्रा ने कहा, "आशुतोष सर के साथ काम करने का सपना काफी लंबे अर्से से रहा है। वे वाकई में अद्भुत हैं। हमने इस फिल्म में अपनी पूरी जान डाल दी है। यह एक कठिन चरित्र है क्योंकि नजीब-उद-दौला एक ही समय में विश्वास करने योग्य और चतुर दोनों हैं। उम्मीद करता हूं कि मैंने किरदार के साथ न्याय किया है, मैं इस बहुप्रतीक्षित फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।"

Bigg Boss 13: कम वोटों के कारण इस सप्ताह हिंदुस्तानी भाउ और ये सदस्य हो सकता है घर से बेघर!

यह फिल्म सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अर्जुन कूपर, संजय दत्त और कृति सैनन मुख्य किरदारों में हैं।

KBC 11: अमिताभ बच्चन ने छुए सुधा मूर्ति के पैर, 60 हजार लाइब्रेरी और 16 हजार टॉयलेट का करा चुकी हैं निर्माण

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement