80 और 90 के दशक की फिल्मों के पॉपुलर विलेन महेश आनंद का निधन हो गया है। वो 57 साल के थे। ANI रिपोर्ट के मुताबिक, उनका शव उनके मुंबई स्थित घर में शनिवार को पाया गया। हालांकि उनके मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।
निगेटिव रोल के लिए जाने जाने वाले महेश आखिरी बार गोविंदा की 'रंगीला राजा' में दिखे थे, जो 18 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। रिलीज़ से पहले महेश ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि फिल्म में उनका बस 6 मिनट का सीन है, लेकिन काम पर वापस आकर वो बहुत उत्साहित हैं।
खबरों के मुताबिक, महेश घर में अकेले रहते थे। PeepingMoon.com ने जब उनकी पत्नी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें महेश की मौत के बारे में पता नहीं है क्योंकि 2002 से वो संपर्क में नहीं हैं।
सिनेस्तान को दिए इंटरव्यू में महेश ने बताया था कि इंडस्ट्री में काम ना मिलने की वजह से वो आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। ''18 साल तक मुझे किसी ने साइन नहीं किया, लेकिन भगवान इंसान के रूप में आए और मुझे छोटा सा रोल ऑफर किया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है क्योंकि 18 साल से मैं अकेले बिना काम और पैसे के रह रहा हूं।''
महेश ने बताया कि जब पहलाज निहलानी ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया तो उनके पास ऑटोरिक्शा के लिए भी पैसे नहीं थे। ''मैंने कुछ बड़े लोगों के साथ काम किया है, लेकिन किसी ने मुझे याद नहीं किया।''
महेश ने धर्मेंद्र, सनी देओल, संजय दत्त, गोविंदा, अमिताभ बच्चन सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है। महेश, शहंशाह (1988), मजबूर (1989), स्वर्ग (1990), थानेदार (1990), गुमराह (1993), खुद्दार (1994), विजेता (1996) और कुरुक्षेत्र (2000) जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी की रस्में हुई शुरु, देखें तस्वीरें