Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्विटर पर भिड़े ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, ऋतिक ने टाइगर को चेला तक कह डाला

ट्विटर पर भिड़े ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, ऋतिक ने टाइगर को चेला तक कह डाला

ऋतिक रोशन का ट्वीट पढ़ने के बाद टाइगर श्रॉफ भी खामोश न रहे और उन्होंने ट्विटर पर पलटवार कर दिया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 27, 2017 16:43 IST
ऋतिक टाइगर श्रॉफ...
ऋतिक टाइगर श्रॉफ यशराज फिल्म्स

नई दिल्ली: कभी पलटकर वार न करने वाले कूल अभिनेता ऋतिक रोशन के एक ट्वीट ने सभी को हैरत में डाल दिया। ऋतिक ने अपने ट्वीट में टाइगर को मेंशन करते हुए लिखा, ’गुरु-गुरू ही रहता है और चेले को सबकुछ नहीं सिखाता है। समझ में नहीं आ रहा था कि ऋतिक टाइगर पर इस तरह कमेंट क्यों कर रहे हैं? टाइगर भी चुप नहीं रहे और उन्होंने सीनियर एक्टर ऋतिक को जवाब दे डाला। टाइगर ने कह दिया, जब बाजी पलटेगी तो उन्हें समझ में आएगा।

पहले ऋतिक ने लिखा, ‘’एक गुरू हमेशा गुरु रहता है और अपने स्टूडेंट को एक गुर नहीं सिखाता है।‘’

ऋतिक का यह ट्वीट पढ़ने के बाद ही टाइगर श्रॉफ भी खामोश न रहे। उन्होंने नहले पर दहला फेंकते हुए ट्वीट किया-  ऋतिक सर आप मेरे गुरु हैं, लेकिन आपको यह बात तब समझ आएगी जब बाजी पलट जाएगी।

दोनों ने अपने-अपने ट्वीट के साथ लिखा था #HrithikVsTiger। दोनों के झगड़े की असल वजह तब समझ आई, जब इसी हैशटैग के साथ यशराज स्टूडियो ने एक फिल्म का ऐलान कर दिया। जी हां, यश चोपड़ा के जन्मदिन वाले दिन स्टूडियो ने घोषणा की है कि उनकी अगली फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी होगी।

इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह पहली बार होगा जब ऋतिक और टाइगर एकसाथ एक फिल्म में काम करेंगे। 

ऋतिक और टाइगर की हमेशा तुलना होती रहती है। दोनों ही अच्छे डांसर, अच्छी बॉडी वाले और अच्छा एक्शन करने में माहिर हैं। हालांकि टाइगर श्रॉफ ऋतिक को खुद की प्रेरणा बताते हैं। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। देखना होगा बड़े पर्दे पर ऋतिक VS टाइगर की जंग में कौन सवा सेर होता है। 

टाइगर और सिद्धार्थ आनंद इन दिनों हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'रेम्बो' के भारतीय रीमेक पर काम कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement