Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्सक्लूसिव: एक्टर से डॉक्टर बने आशीष गोखले, हॉस्पिटल में 24 घंटे कर रहे हैं मरीजों की सेवा

एक्सक्लूसिव: एक्टर से डॉक्टर बने आशीष गोखले, हॉस्पिटल में 24 घंटे कर रहे हैं मरीजों की सेवा

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है।

Reported by: Joyeeta Mitra Suvarna
Updated on: April 10, 2020 22:29 IST

टीवी सीरियल 'तारा फ्रॉम सतारा' और 'गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर आशीष गोखले इन दिनों कोरोना वॉरियर बन कर लोगों के इलाज में जुटे हैं। आशीष पेशे से डॉक्टर हैं और आज उनका यह नेक इरादा कई लोगों की जिंदगी बचाने के काम आ रहा है। आशीष इन दिनों दिन रात मरीजों की मदद के लिए हॉस्पिटल में रह रहे हैं। उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की इंडिया टीवी की एंटरटेनमेंट एडिटर जोईता मित्रा सुवर्णा ने....

आशीष से जब पूछा गया कि एक्टिंग करते-करते मरीजों का इलाज करने का नेक इरादा कहां से आया तो उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता और बहन डॉक्टर हैं। इसलिए डॉक्टर बनने की प्रेरणा मुझे वहीं से मिली है। मुझे बचपन में एक्टिंग करनी थी, इसलिए मैंने पहले ही घरवालों को कहा था कि मैं पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद मुंबई जाऊंगा। स्ट्रलिंग के दिनों में मैं रात में हॉस्पिटल में काम करता था और दिनभर ऑडिशन देता था।'

doctor ashish gokhale

आशीष 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं

एक्टिंग के साथ-साथ मरीजों का करते रहे इलाज

आशीष ने आगे कहा, 'धीरे-धीरे मुझे काम मिलना शुरू हो गया था। मैंने जॉब छोड़ दी थी, लेकिन मैं आईसीयू में जाता रहता था। मैंने कभी पूरी तरह से काम क्विट नहीं किया। मेरा इसी तरह से सफर जारी है। कई बार ऐसा हुआ है, जब मैंने दिन में शूटिंग की और रात भर मरीजों का इलाज किया है।'

doctor ashish gokhale

आशीष 25 मार्च से अस्पताल में हैं

25 मार्च से अस्पताल में हैं मौजूद

आशीष ने बताया कि वो 25 मार्च से अस्पताल में हैं और उन्हें 24 घंटे काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'मुझे हॉस्पिटल ने 25 मार्च को फोन किया था 24 घंटे काम करने के लिए बुलाया, मुझे लगा कि ये सही वक्त है, जब मैं देश के सेवा कर सकता हूं। मैं तभी से अस्पताल में ही हूं।'

doctor ashish gokhale

आशीष ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है

लॉकडाउन का गंभीरता से करें पालन

लॉकडाउन को लेकर आशीष ने कहा, 'लॉकडाउन को गंभीरता से लेना चाहिए। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी सहित तमाम वो लोग, जो काम में जुटे हैं, उनके ऊपर बहुत प्रेशर आ रहा है। इस बीमारी से दूर रहना और इस चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है।'

doctor ashish gokhale

डॉक्टर आशीष का मानना है कि एहतियात बरतने से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है

भारतीयों का इम्युनिटी सिस्टम है अच्छा

आशीष ने ये भी बताया कि अगर अस्पताल में कोई मरीज आता है तो सबसे पहले पूछते हैं कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री है क्या? बुखार, सर्दी-जुकाम कितने दिन से है। इसके बाद हम कोरोना का टेस्ट लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को डरना नहीं चाहिए। सोशल मीडिया पर जो मैसेज और वीडियो आ रहे हैं, उन पर विश्वास मत करिए। सिर्फ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सुनिए। डॉक्टर की बात मानिए। नियमों को फॉलो करिए, सब ठीक हो जाएगा, क्योंकि भारतीयों का इम्युनिटी सिस्टम बहुत अच्छा है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज सिर्फ और सिर्फ एहतियात बरतना है।

doctor ashish gokhale

डॉक्टर आशीष ने लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील की है

सावधानी बरतने के तौर पर आशीष ने कहा कि अगर सर्दी, बुखार या खांसी-जुकाम है तो सीधे डॉक्टर के पास जाएं। उनसे कुछ छिपाए नहीं। सब्जियों को बाहर से खरीद रहे हैं तो उन्हें उबाल लें। कच्चा कुछ मत खाएं। हाथों को धोते रहिए। अगर नियमों का पालन करेंगे तो इस कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। 

doctor ashish gokhale

आशीष ने हाथ धोते रहने की अपील की है

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement