Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 66th National Film Awards: 'सिनेमा की खोज का सफर आगे भी ऐसे ही जारी रखूंगा': आयुष्मान खुराना

66th National Film Awards: 'सिनेमा की खोज का सफर आगे भी ऐसे ही जारी रखूंगा': आयुष्मान खुराना

National Film Awards: आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनकी फिल्म 'अंधाधुन' को बेस्ट हिंदी फिल्म और 'बधाई हो' को बेस्ट पॉपुलर मूवी के खिताब से नवाजा गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 09, 2019 21:21 IST
Ayushmann Khurana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Ayushmann Khurana

National Film Awards: साल 2018 के लिए 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। इस बार का अवॉर्ड बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) के लिए खास और यादगार है, क्योंकि उन्हें बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है। इसके साथ ही उनकी फिल्म 'अंधाधुन' (Andhadhun) को बेस्ट हिंदी मूवी का अवॉर्ड दिया गया है। आयुष्मान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए वह तहे दिल से बहुत आभारी हैं।

आयुष्मान ने ट्वीट कर सभी का शुक्रिया किया साथ ही विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजे जाने पर बधाई दी।

74 करोड़ में बनी 'अंधाधुन' ने वैश्विक स्तर पर पर 456 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले आयुष्मान ने कहा, 'एक कलाकार के रूप में, मैंने हमेशा एक अलग कंटेट पर काम करने की कोशिश की है। आज का सम्मान मेरी कड़ी मेहनत, मेरे विश्वास, फिल्मों में मेरी यात्रा और मेरे एक्टर बनने के फैसले की वजह को मान्यता देना है।'

ये भी पढ़ें: National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का हुआ ऐलान, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

बता दें कि आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही मूवी में दादी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस पर आयुष्मान का कहना है कि पर्सनल जीत से ज्यादा वह रोमांचित हैं कि उनकी दोनों फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे देश में लोग मनोरंजन के लिए मूवी देखना चाहते हैं, ताकि वो चर्चा और समर्थन कर सकें।

'अंधाधुंध' की बात करें तो इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आयुष्मा ने कहा कि यह एक पाथ-ब्रेकिंग मूवी है और श्रीराम राधवन ने भारतीय दर्शकों के लिए सिनेमा की एक अलग ही शैली दिखाई है। उन्होंने कहा, 'मैं सही मायने में श्रीराम राधवन की की दृष्टि का हिस्सा रहा हूं और अपने निर्देशक को उनकी प्रतिभा के लिए बधाई देता हूं। एक कलाकार के रूप में इस फिल्म ने मुझे चुनौती दी और मैं दृढ़ता से महसूस करता हूं कि इसने मुझे एक बेहतर अभिनेता बना दिया।'

ये भी पढ़ें: 'हीरो को भी डर लगता है, वो भी कांपता है', अंधाधुन ने यही दिखाया और जीता राष्ट्रीय पुरस्कार

'बधाई हो' की बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि यह फिल्म एक टैबू के टॉपिक पर बनी थी। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना था कि इस तरह के सिनेमा को देखने के लिए लोग एक्साइटेड होंगे। मुझे खुशी है कि 'बधाई हो' फिल्म में दिखाए गए विषय को आज बड़ी जीत मिली है। मैं निर्देशक अमित शर्मा को उनकी सफल स्क्रिप्ट के लिए बधाई देता हूं। उनके जैसे आगे की सोच रखने वाले रचनात्मक दिमाग हों तो हिंदी सिनेमा को और क्या चाहिए। रुढ़िवादी धारणाओं पर चोट करना, एक अच्छा बदलाव था।'

आयुष्मान ने कहा कि वह आगे भी इस सफर को जारी रखेंगे। इसी तरह खोज करते रहेंगे, ताकि लोग सिनेमाघरों में आते रहें। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज हुई थी। अब वह 'ड्रीम गर्ल' में ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं, जो लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता रखता है। उनकी दूसरी फिल्म 'बाला' रिलीज होगी, जिसमें वह बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे युवक का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे और 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे।

Also Read:

शाहरुख खान ने मेलबर्न में किया 'छैंया छैंया' पर डांस और एक बार फिर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

रकुल प्रीत सिंह ने Manmadhudu 2 में फीमेल को-स्टार को किया लिपलॉक, देखें वायरल फोटो

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement