नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे। डीएनए में छपी खबर के मुताबिक अक्षय कुमार को नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक का ऑफर दिया गया है। इससे पहले पीएम मोदी के रोल के लिए परेश रावल, विक्टर बनर्जी और अनुपम खेर जैसे नामों की चर्चा थी। लेकिन अक्षय को इस रोल के लिए चुन लिया गया है।
हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर जब लॉन्च हुआ था तो पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर इसकी तारीफ की। मोदी ने अक्षय कुमार की इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए शाबासी भी दी।
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर देखकर पीएम ने अक्षय कुमार को दी शाबासी
बीजेपी नेता और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि अक्षय इंडिया के मिस्टर क्लीन हैं। ऐसे में अक्षय पीएम मोदी के रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं। वहीं सेसंर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी का भी मानना है कि अक्षय से बेहतर ये रोल कोई और नहीं कर सकता है।
अक्षय कुमार नहीं थे 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लिए पहली पसंद
यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय किसी बायोपिक में नजर आने वाले हैं। अक्षय के खाते में कई फिल्में हैं जो किसी न किसी की बायोपिक है।