Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ace of Space फेम दानिश जेहन की रोड एक्सीडेंट में मौत, विकास गुप्ता ने जाहिर किया दुख

Ace of Space फेम दानिश जेहन की रोड एक्सीडेंट में मौत, विकास गुप्ता ने जाहिर किया दुख

विकास गुप्ता के शो Ace of Space से मशहूर हुए 21 साल के दानिश जेहन की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। निधन की खबर सुनकर विकास गुप्ता काफी दुखी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 20, 2018 15:15 IST
दानिश जेहन, विकास गुप्ता
दानिश जेहन, विकास गुप्ता

मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। दानिश एक शादी से लौट रहे थे, वापस लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दानिश की मौत हो गई। यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई। दानिश सिर्फ 21 साल के थे।

दानिश एक मिडिल क्लास फैमिली के हैं, वो पहले से अपने यूट्यूब वीडियोज और वीडियो ब्लॉग्स को लेकर मशहूर थे, इसके बाद उन्हें विकास गुप्ता के शो Ace of Space में काम करने का मौका मिला। यहां वो काफी मशहूर हो गए। उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। दानिश अपने हेयरस्टाइल की वजह से काफी लोकप्रिय थे। उनका लुक काफी हद तक हॉलीवुड के सिंगर जस्टिन बीबर से मिलता था।

दानिश जेहन

Image Source : INSTAGRAM
दानिश जेहन

दानिश लाइफ स्टाइल ब्लॉगर भी हैं, वो Instgram पर काफी सक्रिय हैं, उनके पेज पर करीब 855 हजार फॉलोअर भी हैं। बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता दानिश की मौत से काफी दुखी हैं। उन्होंने दानिश की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- "दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा। मैं दूसरे हाउसगेस्ट्स को कैसे बताऊं कि तुम अब वापिस नहीं आ रहे हो।"

विकास गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदलकर दानिश जेहन की तस्वीर लगा ली है।

वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल ने भी दानिश के निधन पर शोक जाहिर किया है।

दानिश जेहन का लास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी कार से दानिश का एक्सीडेंट हुआ था।

दानिश ने बेहद कम उम्र में अपनी फैन फॉलोइंग काफी लंबी कर ली थी। फैंस सोशल मीडिया पर दानिश के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके अपने दुख जाहिर कर रहे हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

सोनू निगम ने सोना महापात्रा की आलोचना का जवाब दिया, कहा- आप रिश्ते की मर्यादा भूल गईं मैं नहीं भूला

नसीरुद्दीन शाह का बयान, भारत में इंसान से ज्यादा गाय की जिंदगी जरूरी है

कीकू शारदा ने खोला राज, एक साल से कहां गायब थे कपिल शर्मा

जन्मदिन के मौके पर मौसी करिश्मा कपूर ने तैमूर के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail