नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान आजकल लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। पिछले महीने इरफान ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है, जिसके इलाज के लिए वो विदेश जा रहे हैं। इधर उनकी बीमारी को लेकर कुछ और अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ने लगे। सोशल मीडिया में इरपान के फैन कई सारे ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि इरफान खान का कैंसर लास्ट स्टेज पर है, और उनके पास सिर्फ एक महीने का ही वक्त है।
अब इस मामले में इरफान खान के प्रवक्ता का बयान आया है। उन्होंने इन सारी अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी खबरें सोशल मीडिया पर इरफान को लेकर चल रही हैं वो पूरी तरह से झूठी हैं।
यह खबर तब उछली जब एक पत्रकार ने इरफान खान की तबीयत पर ट्वीट किया कि उन्हें लास्ट स्टेज पर कैंसर है और डॉक्टरों के मुताबिक अब उनके पास एक महीने से भी कम समय है। इसके बाद ये खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं। हालांकि पत्रकार ने बाद में वो ट्वीट डिलीट कर दिया।
पिछले महीने इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त पाए गए, जिसके बाद लंदन में उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, न ही फिल्म समीक्षकों को यह फिल्म पसंद आई।
आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने 2002 में डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कि थी और उनका एक बेटा रणवीर भी है।