Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा ने डांसिंग अंकल के साथ शेयर की तस्वीर, रणवीर सिंह ने बताया दोनों में कौन है विनर?

गोविंदा ने डांसिंग अंकल के साथ शेयर की तस्वीर, रणवीर सिंह ने बताया दोनों में कौन है विनर?

इंटरनेट सेंसेशन संजीव श्रीवास्तव जो डांसिंग अंकल इस वक्त अपनी जिंदगी का बेस्ट फेज जी रहे हैं। जबसे उनका वेडिंग वीडियो वायरल हुआ उस वक्त कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने वीडियो ट्वीट करके उनकी तारीफ की। उन्हें टीवी चैनल से कॉल आने लगे। इसके बाद वो सलमान खान के साथ दस का दम और गोविंदा, माधुरी के साथ डांस दीवाने में नजर आए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 26, 2018 16:40 IST
गोविंदा
Image Source : PTI गोविंदा

नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन संजीव श्रीवास्तव यानी डांसिंग अंकल इस वक्त अपनी जिंदगी का बेस्ट फेज जी रहे हैं। जबसे उनका वेडिंग वीडियो वायरल हुआ उस वक्त कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने वीडियो ट्वीट करके उनकी तारीफ की। उन्हें टीवी चैनल से कॉल आने लगे। इसके बाद वो सलमान खान के साथ दस का दम और गोविंदा, माधुरी के साथ डांस दीवाने में नजर आए।

डांस दीवाने शो में गोविंदा से मिलकर काफी खुश हुए। वो गोविंदा के पैरों पर गिर गए और कहा आज मुझे सबकुछ मिल गया।

गोविंदा भी अपने सबसे बड़े फैन से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर डब्बू अंकल के साथ तस्वीर भी पोस्ट की, और लिखा- वास्तव में सुहाना मौसम था। हमने खूब एनर्जी के साथ डांस किया। मुझे यह बहुत खुशी देता है कि संजीव श्रीवास्तव जैसे लोग खूब सारा प्यार देते हैं जिससे मैं और भी ज्यादा मोटिवेट होता हूं और मेरे अंदर और एनर्जी आ जाती है।

लेकिन लोगों का ध्यान खींचा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कमेंट ने। जिन्होंने बता दिया कि संजीव और गोविंदा में रियल किंग कौन है। रणवीर ने कमेंट किया- चीची सर आप किंग हैं। जिसके जवाब में गोविंदा ने लिखा- शुक्रिया मेरे रॉकस्टार।

यहां देखिए रणवीर सिंह का कमेंट

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह

गोविंदा भी अपने सबसे बड़े फैन से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर डब्बू अंकल के साथ तस्वीर भी पोस्ट की, और लिखा- वास्तव में  अद्भुद क्षण था। हमने खूब एनर्जी के साथ डांस किया। मुझे यह बहुत खुशी देता है कि संजीव श्रीवास्तव जैसे लोग खूब सारा प्यार देते हैं जिससे मैं और भी ज्यादा मोटिवेट होता हूं और मेरे अंदर और एनर्जी आ जाती है।

लेकिन लोगों का ध्यान खींचा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कमेंट ने। जिन्होंने बता दिया कि संजीव और गोविंदा में रियल किंग कौन है। रणवीर ने कमेंट किया- चीची सर आप किंग हैं। जिसके जवाब में गोविंदा ने लिखा- शुक्रिया मेरे रॉकस्टार।

देखिए वो तस्वीरें जहां गोविंदा ने डांसिंग अंकल के साथ खूब मस्ती की।

गोविंदा

Image Source : PTI
गोविंदा

गोविंदा

Image Source : PTI
गोविंदा

गोविंदा

Image Source : PTI
गोविंदा

गोविंदा

Image Source : PTI
गोविंदा

गोविंदा

Image Source : PTI
गोविंदा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement