Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिषेक बच्चन सर्जरी कराने के बाद शूटिंग पर लौटे, कहा: मर्द को दर्द नहीं होता

अभिषेक बच्चन सर्जरी कराने के बाद शूटिंग पर लौटे, कहा: मर्द को दर्द नहीं होता

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो शेयर कर फैंस को बताया है कि सर्जरी के बाद उन्होंने चेन्नई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2021 13:03 IST
abhishek bahchcan starts shooting in chennai after surgery wrote father said Mard ko dard nahin hota
Image Source : INSTAGRAM: BACHCHAN अभिषेक बच्चन सर्जरी होते ही शूटिंग के लिए चेन्नई लौटे, कहा: मर्द को दर्द नहीं होता

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में एक शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई वापस आकर सर्जरी करानी पड़ी। अब सर्जरी कराने के बाद वो वापस चेन्नई लौट गए हैं और अपनी शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।  

अभिषेक बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई थी। मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी। तो तुरंत मुंबई में घर आने की ट्रिप हुई। सर्जरी हो गई है और अब वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए लौट आया हूं। जैसा कि कहा गया है... शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा है... मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है ठीक है। थोड़ा दर्द होता है। आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अभिषेक बच्चन, मिलने पहुंचे अमिताभ और श्वेता: रिपोर्ट

अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर उनकी बहन श्वेता ने कमेंट किया- अब तक का बेस्ट मरीज। वहीं, नव्या नंदा ने कमेंट बॉक्स में दिल वाले इमोजी बनाए हैं। रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा, सोनाली बेंद्रे, मनीष मल्होत्रा, जोया अख्तर, करण जौहर सहित कई सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 

बता दें कि अभिषेक बच्चन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा उनसे मिलने भी पहुंचे थे। वहीं, दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मध्य प्रदेश के ओरछा में हैं, जहां वो मणिरत्नम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 

अभिषेक बच्चन आने वाले समय में 'दसवीं' मूवी में नज़र आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'बॉब बिस्वास' और 'गुलाब जामुन' भी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement